News

Tuesday, 22 May 2012

Dharun on charges of espionage

cleanmediatoday.blogspot.com
धारून पर जासूसी के आरोप तय 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

न्यूयार्क: 22 मई: (सीएमसी)  अमेरिका की एक अदालत ने वेबकैमरे के माध्यम से समलैंगिक साथी की जासूसी करने के मामले में  भारतीय मूल के अमेरिकी छात्र धारून रवि को 30 दिन कैद की सजा सुनायी। रवि के साथी टायलर क्लेमेंती ने बाद में आत्महत्या कर ली थी। रवि को तीन साल की परिवीक्षा, 300 घंटे की सामुदायिक सेवा और 10 हजार डालर के जुर्माने की सजा भी सुनाई गई । उसे वैकल्पिक जीवनशैली पर परामर्श सेवा लेने को भी कहा गया है।
न्यूजर्सी के न्यू ब्रून्सविक में मिडलसेक्स कांउटी सुपीरियर कोर्ट न्यायाधीश ग्लेन बरमैन ने रटजर्स विश्वविद्यालय के 20 वर्षीय पूर्व छात्र को उक्त सजा सुनायी। इस मामले ने पूरे देश में समलैंगिकों के साथ बर्ताव पर गर्मागर्म बहस छेड़ दी थी। बरमैन ने कहा कि रवि का आचरण बिल्कुल सोचा समझा था । एबीसी न्यूज के अनुसार रवि 31 मई से अपनी सजा शुरू करेगा। रवि पर क्लेमेंती की हत्या का आरोप नहीं लगाया गया लेकिन उसे ज्यूरी ने 15 आरोपों में दोषी ठहराया है।

No comments:

Post a Comment