News

Monday, 21 May 2012

CBI should probe the finances of the IPL - Shivraj

cleanmediatoday.blogspot.com
सीबीआई को आईपीएल के वित्त की जांच करनी चाहिए- शिवराज 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

भोपाल: 21 मई: (सीएमसी) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने क्रिकेट के इंडियन प्रीमियर लीग मैचों के आयोजन को खेल जगत और देश के लिए कलंक बताते हुए इस पर रोक लगाने की सिफारिश की और इसके आयोजन में लगाए जाने वाले पैसे के स्रोत की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की।
चौहान ने सागर व इंदौर के दौरे के दौरान रविवार को संवाददाताओं से कहा कि आईपीएल मैचों पर सट्टा लग रहा है और सट्टा देश के दुश्मनों द्वारा लगाए जाने की बात सामने आने पर बेहद दुख होता है। इसके आयोजन में उस संस्कृति का प्रदर्शन हो रहा है, जो हमारी मान्यताओं के खिलाफ है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आईपीएल खेल के नाम पर तमाशा है। खिलाड़ियों की टीम के मालिक पैसे वाले बन गए हैं। इस बात की सीबीआई से जांच होना चाहिए कि खिलाड़ियों को दिया जाना वाला पैसा कहां से आ रहा है। इतना ही नहीं, इस आयोजन पर रोक ही लगा देनी चाहिए, क्योंकि यह भारतीय संस्कृति के खिलाफ है।


No comments:

Post a Comment