cleanmediatoday.blogspot.com
बीएचयू के आकस्मिक विभाग का होगा विस्तार
क्लीन मीडिया संवाददाता
वाराणसी: ३१ मई: (सीएमसी) बीएचयू के आकस्मिक चिकित्सा विभाग के विस्तारीकरण के लिए आज एक सामाजिक संस्था ने कुलपति लालजी सिंह को पचास लाख रूपये का दान दिया!
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संवाद सूत्र के अनुसार, भाई ज्वाला प्रसाद बाबु लाल ध्न्धानिया दातव्य निधि की तरफ से सर सुंदर लाल चिकित्सालय के आकस्मिक विभाग के विस्तारीकरण के लिए संस्था की तरफ से समाजसेवी रामगोपाल सर्राफ ने कुलपति लालजी सिंह को पचास लाख का अनुदान दिया है!
बीएचयू कुलपति ने कहा कि इस अनुदान से संस्था की सामाजिक भूमिका का पता चलता है और इस अनुदान से कार्यो को बल मिलेगा! अस्पताल परिसर में परेशान दिखने वाले मरीजो के परिजनों को इससे कुछ राहत दी जायेगी!
No comments:
Post a Comment