News

Monday, 28 May 2012

दिल्ली में पेट्रोल सस्ता और सीएनजी महंगा

cleanmediatoday.blogspot.com
दिल्ली में पेट्रोल सस्ता और सीएनजी महंगा 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

नई दिल्ली: 28 मई: (सीएमसी)  नई दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने पेट्रोल की बढ़ी कीमत पर 1.50 रूपये वैट कटौती का ऐलान कर दिल्ली के नागरिको को कुछ राहत देने का प्रयास किया है। 
उन्होंने कहा कि पेट्रोल के बढ़े हुए दाम यानी 7.50 रुपये पर वैट नहीं लगेगा। अब दिल्ली में पेट्रोल 71.92 रुपये लीटर मिलेगा।
मुख्यमंत्री शीला ने सोमवार को दिल्ली का बजट पेश किया जिसमे उन्होंने दिल्ली के वित्तीय घाटे में कमी के लिए सीएनजी में वित की बढ़ोतरी कर दी है और पेट्रोल पर से वैट में कमी की है। 
शीला दीक्षित ने जहा पेट्रोल के दाम में कमी की है वहीं सीएनजी पर पांच फीसदी वैट बढ़ा दिया है। यानी अब सीएनजी 1.80 रुपये प्रति किलो महंगी हो जाएगी। दिल्ली में सीएनजी की कीमत फिलहाल 35.47 रुपये प्रति किलो है।

No comments:

Post a Comment