News

Thursday, 17 May 2012

Was cremated Truni

cleanmediatoday.blogspot.com
पंचतत्व में विलीन हुई तरूणी 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

मुंबई: 17 मई: (सीएमसी)  नेपाल में एक विमान हादसे का शिकार हुई बॉलीवुड की बाल कलाकार तरुणी सचदेव और उनकी मां गीता का एक स्थानीय श्मशान घाट में गुरुवार को अंतिम संस्कार किया गया ।
तरुणी और उनकी मां के शव को गुरुवार को दोपहर बाद काठमांडो से यहां लाया गया था जिसके बाद शाम करीब साढ़े पांच बजे सांता क्रूज स्थित श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। सोमवार को नेपाल में हुए विमान हादसे में तरुणी और उनकी मां की मौत हो गयी थी। इस हादसे में कुल 15 लोग मारे गए थे जिनमें 13 भारतीय नागरिक थे। 
तरुणी के पिता ने पत्रकारों को बताया, ‘हम अब भी सदमे में हैं। नहीं जानते कि क्या कहना है। मेरा मानना है कि वह ईश्वर की बेटी थी और उन्हीं के पास गयी है।’’
4 साल की छोटी उम्र में ही तरुणी ने बाल कलाकार के रूप में अपनी अच्छी पहचान बना ली थी। उन्होंने राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजी गयी फिल्म ‘पा’ में ‘ऑरो’ का किरदार अदा कर रहे अमिताभ बच्चन की दोस्त की भूमिका निभा कर खूब नाम कमाया था। 


No comments:

Post a Comment