News

Thursday, 17 May 2012

Pranab Da in the role of Chanakya - Muniyappa

cleanmediatoday.blogspot.com
चाणक्य की भूमिका में है प्रणव दा- मुनियप्पा 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

नई दिल्ली: 17 मई: (सीएमसी)  लोकसभा में आज रेल राज्य मंत्री एच मुनियप्पा सदन के नेता प्रणव मुखर्जी की तारीफ करने की रौ में कुछ इतना बह गए कि उन्हें संप्रग सरकार के चाणक्य से लेकर प्रधानमंत्री तक की उपाधि दे डाली। सदन में प्रश्नकाल के दौरान मुनियप्पा भाजपा के अर्जुन राम मेघवाल के सवालों का जवाब दे रहे थे। इसी दौरान  उन्होंने रेल परियोजनाओं के संबंध में धन की जरूरत का जिक्र करते हुए कहा कि जिस प्रकार मौर्य काल में महाराजा चंद्रगुप्त के शासनकाल में चाणक्य थे उसी प्रकार सदन के नेता संप्रग सरकार के चाणक्य हैं।
उन्होंने कहा कि वह सरकार के चाणक्य और पीएम प्रणव दा से अपील करेंगे कि परियोजनाओं के लिए और धन दें। जब सदस्यों ने पीएम शब्द की ओर उनका ध्यान आकर्षित किया तो मुनियप्पा ने बात संभालने का प्रयास करते हुए कहा कि वह पीएम बन सकते हैं। उनकी इस बात पर प्रणव दा मुस्कुराते हुए हाथ हिलाते नजर आए और बाकी सदस्य भी हंसने लगे।

No comments:

Post a Comment