cleanmediatoday.blogspot.com
अमेरिका में जी-8 शिखर सम्मेलन शुरू
क्लीन मीडिया संवाददाता
अमेरिका में जी-8 शिखर सम्मेलन शुरू
क्लीन मीडिया संवाददाता
वाशिंगटन: 19 मई: (सीएमसी) अमेरिका के मेरीलैंड में विश्व के सर्वाधिक औद्योगिक राष्ट्रों के समूह जी-आठ का शिखर सम्मेलन शुक्रवार को शुरू हो गया। दो दिवसीय इस शिखर सम्मेलन में मेजबान अमेरिका के अलावा ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, रूस भाग ले रहे हैं। सम्मेलन के दौरान अन्य मुद्दों के अलावा यूरोजोन संकट, ईरान परमाणु मुद्दा, सीरिया संकट, वैश्विक ऊर्जा एवं खाद्य सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर विचार किया जाएगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार कुछ विस्तृत एजेंडे के बावजूद विशेषज्ञों को इस शिखर सम्मेलन से किसी महत्वपूर्ण उपलब्धि की आशा नहीं है। इसके अलावा रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बिना इस सम्मेलन में ईरान एवं सीरिया जैसे मुद्दों पर किसी विशेष प्रगति की उम्मीद नहीं है। गुरुवार को रूस ने कहा था कि वह जी-8 शिखर सम्मेलन के घोषणा पत्र से ईरान एवं सीरिया को निकालने का प्रयास करेगा।
No comments:
Post a Comment