cleanmediatoday.blogspot.com
निर्दल ही राष्ट्रपति चुनाव लड़ सकते है संगमा
क्लीन मीडिया संवाददाता
निर्दल ही राष्ट्रपति चुनाव लड़ सकते है संगमा
क्लीन मीडिया संवाददाता
नई दिल्ली: 22 मई: (सीएमसी) राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अपनी पार्टी द्वारा समर्थन करने से इनकार करने के बाद राकांपा नेता पीए संगमा ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह राष्ट्रपति पद का चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ेंगे।
संगमा ने एक टेलीविजन चैनल से बातचीत में कहा, ‘पीछे हटने की कोई बात ही नहीं है। मैं जयललिता और नवीन पटनायक को निराश नहीं करूंगा जिसका मतलब है कि यदि जरूरी हुआ तो मैं एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ूंगा।’
संगमा ने एक टेलीविजन चैनल से बातचीत में कहा, ‘पीछे हटने की कोई बात ही नहीं है। मैं जयललिता और नवीन पटनायक को निराश नहीं करूंगा जिसका मतलब है कि यदि जरूरी हुआ तो मैं एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ूंगा।’
लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष संगमा ने कहा कि उन्होंने कई राजनेताओं से समय मांगा है जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी समेत कई लोग शामिल हैं। इस मुलाकात के दौरान वह आदिवासी को राष्ट्रपति बनाये जाने की मांग को लेकर दबाव डालेंगे।
उन्होंने कहा, ‘इस समय दो शक्तिशाली मुख्यमंत्री जयललिता और नवीन पटनायक ने सार्वजनिक रूप से उनकी उम्मीदवारी को अपना समर्थन देने की घोषणा की है।’ संगमा ने कहा, ‘‘इस वजह से स्थिति बिल्कुल अलग हो गयी है। अब जब इन दोनों नेताओं ने खुलकर मेरा समर्थन किया है और मुझे दूसरे राजनीतिक दलों से भी इसी तरह के संकेत मिले हैं, जिसके बारे में आने वाले दिनों में पता चल जाएगा, ऐसे में पीछे हटने का सवाल ही नहीं उठता।’
No comments:
Post a Comment