News

Monday, 14 May 2012

BJP will not leave - Yeddyurappa

cleanmediatoday.blogspot.com
भाजपा नहीं छोड़ूगा- येदियुरप्पा 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

बैंगलोर: 14 मई: (सीएमसी) भाजपा से नाराज चल रहे येदियुरप्पा ने कहा कि वह प्रति नहीं छोड़ेगे और ये उनका अपना फैसला है आगे उन्हों ने कहा कि वे विधायक के तौर पर इस्तीफा देना चाहते थे लेकिन राष्ट्रीय नेताओं और अन्य लोगों से बातचीत के बाद यह विचार टाल दिया है! 
उन्होंने कहा कि मेरे मन में भाजपा के केंद्रीय नेताओं के प्रति सम्मान है! येदियुरप्पा ने मौजूदा संकट के लिए मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा, पार्टी महासचिव अनंत कुमार तथा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष केएस ईश्वरप्पा को जिम्मेदार ठहराया है! येदियुरप्पा ने साथ ही कहा कि मेरे साथ समर्थक भी पार्टी नहीं छोड़ेंगे! 

No comments:

Post a Comment