News

Tuesday, 15 May 2012

Water Sacrifice for Ganga Water

cleanmediatoday.blogspot.com
गंगा के जल के लिए जल त्याग 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
वाराणसी: 15 मई: (सीएमसी)   साध्वी शर्दाम्बा जी के जल त्यागे हुए 21 घंटे से जयादा हो चुके है, गंगा आन्दोलन में स्वामी सान्नद के साथ जुडी साध्वी ने कल जल त्याग दिया था!

साध्वी ने स्वामी सान्नद के तप में पूर्ण रूप से रमते देखते हुए कल से जल का भी त्याग कर दिया जिसके बाद गंगा आन्दोलन में कूड़े हुए साधू संतो में साध्वी शादम्बा भी शामिल हो गयी है! इसके पूर्व साध्वी पूर्नाम्बा भी तप पर बैठी थी और जिनके तप से हटने के साथ ही साध्वी शर्दाम्बा ने तप शुरू कर दी थी!  

1 comment:

  1. Good but some problem here... there are no support of students ................

    ReplyDelete