cleanmediatoday.blogspot.com
छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान हुआ तेज
क्लीन मीडिया संवाददाता
छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान हुआ तेज
क्लीन मीडिया संवाददाता
रायपुर: 14 मई: (सीएमसी) छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में माओवादी हमले में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के छह जवानों समेत सात लोगों की मृत्यु की घटना के बाद क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान तेज कर दिया गया है।
रविवार की रात दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल क्षेत्र में माओवादी हमले में सीआईएसएफ के छह जवानों समेत सात लोगों की मृत्यु की घटना के बाद क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल को जंगल में भेजा गया है तथा कांबिंग आपरेशन शुरू कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही आज सीआईएसएफ के महानिदेशक राजीव तथा अन्य अधिकारी रायपुर पहुंचे तथा घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। इस दौरान सीआईएसएफ के महानिदेशक से राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मुलाकात की तथा आगे की रणनीति के बारे में विचार विमर्श किया।
No comments:
Post a Comment