News

Monday 14 May 2012

Indian passengers death in Nepal plane crash

cleanmediatoday.blogspot.com

नेपाल में विमान हादसे में भारतीयों की मौत 

क्लीन मीडिया संवाददाता 

काठमांडू: 14 मई: (सीएमसी)  उत्तरी नेपाल में भयानक विमान में 16 भारतीय सैलानियों समेत कुल 21 लोग सवार थे जिसमे से 14 के मरने की पुष्ठी हुई है। विमान का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। 
यह हादसा जोमसोम एयरपोर्ट के नजदीक विमान के लैंडिग करते समय हुआ। अग्नि एयर के इस डोर्नियर श्रेणी विमान ने पोखरा से उड़ान भरी थी। हादसा स्‍थानीय समय के मुताबिक सोमवार सुबह 9:48 बजे हुआ है। विमान में 16 भारतीयों के अलावा दो विदेशी मुसाफिर थे। चालक दल के तीनों सदस्‍य नेपाली थे। 
सूत्रों के अनुसार,  भारतीय सैलानी मुक्तिनाथ में मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। यह नेपाल के मशहूर धार्मिक केंद्रों में एक है। 
स्‍थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि जख्‍मी मुसाफिरों में चार की हालत बेहद गंभीर है जिन्‍हें बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्‍टर के जरिये समीप के पोखरा शहर ले जाया गया है। राहतकर्मियों ने मलबे से अभी तक नौ शव बरामद किए हैं। इनमें सात भारतीयों के शव हैं। एयरवेज के एक अधिकारी ने बताया कि विमान में सवार मुसाफिरों की पूरी लिस्‍ट मंगाई जा रही है। हादसे की वजह की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। 

No comments:

Post a Comment