News

Tuesday 15 May 2012

Implementing user development fee at the airport, airfare is expensive

cleanmediatoday.blogspot.com
एयरपोर्ट पर यूजर डेवलपमेंट फीस लागू, विमान का किराया हुआ महंगा 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

नई दिल्ली: 15 मई: (सीएमसी)  आज से हवाई यात्रियों को दिल्ली से मुंबई का सफर करना महंगा हो गया है और इसकी वजह है आज से एयरपोर्ट पर यूजर डेवलपमेंट फीस यानी यूडीएफ का लागू होना।
एयरपोर्ट इकोनोमी रेगुलेटरी ऑथोरिटी की ओर से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई के एयरपोर्ट पर यूडीएफ लागू कर दिया गया है। इससे यात्रियों के किराए में कम से कम 1000 रुपये की बढ़ोतरी होगी। सूत्रों के मुताबिक वर्ष 2009 में यूडीएफ को मंजूरी दे दी थी,लेकिन उसे लागू नहीं किया गया था। इन दिनों एविएशन इंडस्ट्री की खस्ता हालत को देखते हुए ऐरा ने आने वाले पांच सालों में इस बावत पैसे उगाहने का लक्ष्य बनाया है।
हवाईअड्डा आर्थिक नियामक प्राधिकरण ने 25 अप्रैल को यूडीएफ सहित हवाईअड्डा शुल्क में दो साल के लिए 346 फीसद की भारी वृद्धि का फैसला किया था,लेकिन इसे लागू नहीं किया गया था।
आज से यहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ान पकड़ने वाले यात्रियों को 5,000 किलोमीटर से अधिक के लिए 1,068 रुपये का यूडीएफ चुकाना होगा। वहीं आईजीआइ हवाईअड्डे पर आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को 881.10 रुपये अदा करने होंगे।
2,000 से 5,000 किलोमीटर की यात्रा करने वाले मुसाफिरों को 845.50 रुपये अदा करने होंगे। यहां अंतरराष्ट्रीय उड़ान से आने वाले यात्रियों के लिए शुल्क दर 699.17 रुपये होगी। 2,000 किलोमीटर से कम की यात्रा करने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को प्रस्थान के लिए 534 और आगमन के लिए 436 रुपये का यूडीएफ देना होगा।
घरेलू उड़ानों के लिए प्रस्थान करने वाले यात्रियों को 500 किलोमीटर से अधिक के लिए 462.80 रुपये और आगमन वाले यात्रियों को 391.60 रुपये का यूडीएफ अदा करना होगा। जबकि 500 किलोमीटर से कम की यात्रा के लिए यह दर क्रमश 231.40 रुपये और 195.80 रुपये होगी। यह पहला मौका है कि हवाईअड्डे पर आगमन करने वाले यात्रियों पर भी यूडीएफ लगाया जाएगा।

No comments:

Post a Comment