cleanmediatoday.blogspot.com
एनआरएचएम का सच सामने लाया जाएगा- अखिलेश
क्लीन मीडिया संवाददाता
एनआरएचएम का सच सामने लाया जाएगा- अखिलेश
क्लीन मीडिया संवाददाता
लखनऊ: 15 मई: (सीएमसी) राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की भूमिका पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि मामले की जांच चल रही है, सच्चाई सामने आ जाएगी।
संवाददाताओं द्वारा सोमवार को एनआरएचएम घोटाले में मायावती की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर अखिलेश ने सीधे तौर पर कुछ न कहते हुए सिर्फ इतना कहा कि एचआरएचएम घोटाले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) कर रही है, सच सामने आ जाएगा।
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अनंत मिश्रा के बाद पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के जांच के घेरे में आने के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि जांच में सच्चाई सामने आ जाएगी।
इससे पहले प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन ने शनिवार को कहा था कि एनआरएचएम घोटाले में मायावती की भूमिका से इंकार नहीं किया जा सकता, क्योंकि परिवार कल्याण विभाग पहले उन्हीं के पास था।
No comments:
Post a Comment