News

Tuesday, 15 May 2012

Filmy world's Umraav will played 2nd inning

cleanmediatoday.blogspot.com
फ़िल्मी दुनिया की उमराव की दूसरी पारी शुरू 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

नई दिल्‍ली: 15 मई: (सीएमसी) फ़िल्मी दुनिया की उमराव जान ने आज जब सदन में कदम रखा तो सभी की निगाहे सिर्फ उन्ही पर टिकी रह गयी, अभिनेत्री रेखा ने आज राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ ली है अब आए से वे संसद की कारवाही में भाग ले सकेगी।
कला और फिल्मों में रेखा के योगदान के लिए राष्ट्रपति ने उन्‍हें राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है, बतौर राज्य सभा सांसद ये उनकी दूसरी पारी की शुरुआत होने जा रही है। राजसभा में मनोनीत होने के साथ ही फ़िल्मी दुनिया की उमराव के लिए नयी दुनिया मिल का पत्थर बन पाती है, आज सभी देखेगे 
आज रेखा सांसद बनने के बाद राज्यसभा की कार्यवाही में शामिल होंगी तो सबकी निगाहें जया बच्चन और रेखा की तरफ अटकी रहेंगी। दरअसल, जैसे ही रेखा को राज्यसभा सांसद चुना गया, वैसे ही अमिताभ की पत्नी और समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने अपनी सीट बदलवा दी। 

No comments:

Post a Comment