cleanmediatoday.blogspot.com
संयुक्त राष्ट्र महासचिव के हाथ की हड्डी टूटी
क्लीन मीडिया संवाददाता
क्लीन मीडिया संवाददाता
संयुक्त राष्ट्र: 15 मई: (सीएमसी) संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून के हाथ की हड्डी टूट गयी है। सप्ताहांत संयुक्त राष्ट्र राजनयिकों के साथ फुटबॉल मैच खेलने के दौरान उनके हाथ की हड्डी टूटी।
संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता मार्टिन नेसिर्की ने कल अपने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सप्ताहांत संयुक्त राष्ट्र के राजनयिकों के साथ फुटबॉल टूर्नामेंट खेलने के दौरान 67 वर्षीय बान के बांये हाथ की हड्डी चटक गयी। हालांकि उन्होंने कहा कि हड्डी में चटक मामूली है।
उन्होंने कहा कि बान के बांये हाथ में पट्टी बांधी गयी है और अगले छह सप्ताह तक उन्हें यह पहनना होगा। न्यूयार्क राज्य के बेल एयरे फार्म में एक टूर्नामेंट के दौरान जख्मी हो जाने के बाद उन्हें शनिवार की रात में एक हड्डी रोग विशेषज्ञ के पास ले जाया गया। बान हाल ही में भारत और म्यामां की यात्रा से लौटे हैं।
No comments:
Post a Comment