News

Sunday, 30 October 2011

facebook par badnam hua 'Ra. one'

Oh yes,this is the true story! the truth and fearless comments cleanmediatoday.blogspot.com
                                       
                                   
                             
फेसबुक पर बदनाम हुआ  'रा. वन'
क्लीन मीडिया संवाददाता 

नई दिल्ली, 30  अक्टूबर (सीएमसी) : फेसबुक पर 'रा.वन' की हालत बेहद बुरी है और बड़ी तादाद में लोग शाहरुख खान के इस महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट को गालियां दे रहे हैं. 

बाजार विश्लेशकों के मुताबिक रा.वन आज तक की सबसे बड़ी हिट करार दी जा रही है वहीं दूसरी ओर दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर इस फिल्म की जमकर आलोचना की जा रही है. 

फेसबुक पर आजकल रा.वन पर बने जोक्स की भी भरमार है. एक सज्जन ने लिखा है रा.वन देखने के बाद देवआनंद ने कहा कि फिल्में बनाना बच्चों का खेल नहीं है. 

एक और शख्स ने लिखा है,"सुना है कि रा.वन देखकर लौटते लोगों के लिए सरकार मुआवजे का ऐलान करने वाली है".

बात यहां रुक जाती तो गनीमत थी लेकिन किसी ने फेसबुक पर लिख डाला कि,"रा वन एक एक्शन नहीं, इमोश्नल फिल्म है, एंड में आपको रोना आ जाएगा...ये सोचकर कि इस फिल्म के लिए मैंने दो सौ रुपये बरबाद कर दिए!"

फेसबुक पर ऐसे पोस्ट के बाद कमेंट की भी झड़ी लगी है, एक बानगी देखिए," एक क्रिटिक फिल्म देखकर निकला और शाहरूख ने उससे पूछा सर, फिल्म कैसी थी? क्रिटिक-फिल्म तो ठीक थी मगर थिएटर की कुर्सियां बहुत ख़राब थी. शाहरूख-वो कैसे? क्रिटिक-कुर्सियों का मुंह सामने स्क्रीन की तरफ था!"

फेसबुक पर किसी ने लिखा,"तसल्ली इस बात की है कि रा वन के इंटरवल में रा वन का ही प्रोमो नहीं दिखाया जा रहा!".

शाहरुख ने फिल्म बनाते वक्त इतनी गालियों की उम्मीद शायद ही की होगी. एक और सज्जन लिखते हैं कि," मिलावटी मिठाई और मावे की तरह इस दिवाली आया सुपरहीरो जी.वन भी मिलावटी है, इसे सुपरमैन, बैटमैन, स्पाईडरमैन और क्रिश की मिलावट करके तैयार किया गया है. 

फेसबुक का एक स्टेट्स- मुझे बहुत खुशी है कि कल रा वन रिलीज़ हो रही है, कम से कम अब टीवी पर इसके प्रोमो नहीं देखने पड़ेंगे!. 

No comments:

Post a Comment