News

Sunday, 30 October 2011

Oh yes,this is the true story! the truth and fearless comments cleanmediatoday.blogspot.com

शादी में चली गोली से किशोर की मौत 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
आजमगढ़, 30 अक्तूबर (सीएमसी) : उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के बिलरियागंज क्षेत्र में शादी की खुशी में चलाई गई गोली लगने से एक किशोर की मौत हो गई.

पुलिस अधीक्षक भगवान स्वरूप श्रीवास्तव ने बताया कि सलेमपुर गांव के निवासी अनवारुल हक के बेटे माजिद की बारात चलने की तैयारियों के दौरान खुशी में चलाई गई गोली लगने से सलमान (14) नामक किशोर घायल हो गया. सलमान  की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई.
श्रीवास्तव ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

No comments:

Post a Comment