Oh yes,this is the true story! the truth and fearless comments cleanmediatoday.blogspot.com
स्वामी ने दिग्विजय को दी चुनौती
क्लीन मीडिया संवाददाता
बलिया, 31 अक्तूबर (सीएमसी): टूजी स्पेक्ट्रम घोटाले में बड़े खुलासे करने वाले जनता पार्टी अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी ने सोमवार को कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह को उनके खिलाफ बयान देने की चुनौती दी और आगाह किया कि ऐसा करने पर सिंह मुसीबत में पड़ जाएंगे।
स्वामी ने दिग्विजय को दी चुनौती
क्लीन मीडिया संवाददाता
बलिया, 31 अक्तूबर (सीएमसी): टूजी स्पेक्ट्रम घोटाले में बड़े खुलासे करने वाले जनता पार्टी अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी ने सोमवार को कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह को उनके खिलाफ बयान देने की चुनौती दी और आगाह किया कि ऐसा करने पर सिंह मुसीबत में पड़ जाएंगे।
स्वामी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मैं किसी भी व्यक्ति को कुछ भी कह डालने वाले कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह को चुनौती देता हूं कि वह मेरे खिलाफ बयान दें। जिस दिन उन्होंने मेरे विरुद्ध मुंह खोला, उन पर कई मुकदमे दर्ज हो जाएंगे, क्योंकि मेरे पास उनके खिलाफ अनेक सुबूत हैं।
उन्होंने नसीहत देने के लहजे में कहा, 'दिग्विजय सिंह प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देखना बंद करें, क्योंकि नौकर कभी मालिक नहीं बन सकता।' स्वामी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने दिग्विजय को प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब दिखा दिया है, लेकिन दिग्विजय को यह जान लेना चाहिए कि नेहरू-गांधी परिवार कभी किसी के प्रति वफादार नहीं रहा।
aab hue na barabari wali bat.
ReplyDeleteshabas swami ji
Ashok
Lko