Oh yes,this is the true story! Read the truth and fearless comments Read the national and Varanasi news at cleanmediatoday.blogspot.com
क्लीन मीडिया संवाददाता
रांची, 20 अक्तूबर -भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने आज यहां जोर देकर कहा कि भारत के विकसित होने में सबसे बड़ी बाधा भ्रष्टाचार और कुशासन है और इन दोनों का खात्मा कर जन सहयोग से भाजपा देश का नव-निर्माण करेगी।
भ्रष्टाचार के खिलाफ पूरे देश की 38 दिन की ‘जन चेतना’ यात्रा पर निकले आडवाणी ने आज यहां मोराहाबादी मैदान में आयोजित विशाल रैली में देश का आह्वान किया कि जनता भारत से भ्रष्टाचार मिटा कर यहां सुशासन स्थापित करने के लिए आगे आये और भाजपा नये भारत का निर्माण करेगी।
आडवाणी ने कहा कि देश की जनता भ्रष्टाचार मिटायेगी, काला धन देश में वापस लायेगी और नया भारत बनायेगी।
अपने 15 मिनट के संक्षिप्त भाषण में आडवाणी ने कहा कि उनकी यात्रा का मुख्य उद्देश्य ही देश से भ्रष्टाचार मिटाना और सुशासन स्थापित करना है।
उन्होंने कहा कि देश का विदेशों में जमा काला धन यदि वापस लाया जाए तो सभी छह लाख गांवांे में जनता की मौलिक आवश्यकताएं पूरी करने के साथ ही उनका विकसित भी किया जा सकेगा और यही वास्तव में भारत का पुनर्निर्माण होगा।
राजग सरकार द्वारा विदेशों से काला धन वापस लाने की दिशा में कोई प्रयास न किये जाने के आरोपों का जवाब देते हुए आडवाणी ने कहा कि 1998 से 2004 के राजग शासन के दौरान स्विटजरलैंड और अन्य विदेशी बैंकों में जमा काले धन को स्वदेश वापस लाने के यथासंभव प्रयास किए गए, लेकिन इन देशों ने अपने गोपनीयता कानूनों का हवाला देकर काला धन रखने वाले लोगों और उनके खातों का विवरण देने से इंकार कर दिया।
आडवाणी ने कहा कि देश की जनता भ्रष्टाचार मिटायेगी, काला धन देश में वापस लायेगी और नया भारत बनायेगी।
अपने 15 मिनट के संक्षिप्त भाषण में आडवाणी ने कहा कि उनकी यात्रा का मुख्य उद्देश्य ही देश से भ्रष्टाचार मिटाना और सुशासन स्थापित करना है।
उन्होंने कहा कि देश का विदेशों में जमा काला धन यदि वापस लाया जाए तो सभी छह लाख गांवांे में जनता की मौलिक आवश्यकताएं पूरी करने के साथ ही उनका विकसित भी किया जा सकेगा और यही वास्तव में भारत का पुनर्निर्माण होगा।
राजग सरकार द्वारा विदेशों से काला धन वापस लाने की दिशा में कोई प्रयास न किये जाने के आरोपों का जवाब देते हुए आडवाणी ने कहा कि 1998 से 2004 के राजग शासन के दौरान स्विटजरलैंड और अन्य विदेशी बैंकों में जमा काले धन को स्वदेश वापस लाने के यथासंभव प्रयास किए गए, लेकिन इन देशों ने अपने गोपनीयता कानूनों का हवाला देकर काला धन रखने वाले लोगों और उनके खातों का विवरण देने से इंकार कर दिया।
आडवाणी ने कहा कि वैश्विक मंदी और भ्रष्टाचार एवं काले धन के खिलाफ जर्मनी, अमेरिका, फ्रांस समेत तमाम पश्चिमी देशों की मुहिम के चलते संयुक्त राष्ट्र ने भ्रष्टाचार के खिलाफ व्यापक प्रस्ताव पास किया, जिसके चलते तमाम देशों के लिए उनके यहां अवैध काला धन रखने वालों का विवरण देना अनिवार्य हो गया, लेकिन इसके बावजूद संप्रग सरकार ने देश का काला धन वापस लाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाये। आडवाणी ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में प्रधानमंत्री को स्वयं पत्र लिख कर कार्रवाई करने को कहा लेकिन इस मामले में केन्द्र सरकार ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई उन्होंने कहा कि विश्व परिदृश्य में आये बदलाव और काले धन के खिलाफ चल रहे मुहिम का लाभ उठा कर अमेरिका और जर्मनी जैसे देश स्विटजरलैंड समेत तमाम देशों में जमा अपने देश का काला धन वापस ला सकते हैं और काला धन रखने वाले उन भ्रष्टाचारियों का नाम प्रकाशित कर उन्हें जेल भेज सकते हैं तो ऐसी ही कार्रवाई आखिरकार भारत में क्यों नहीं की गयी।
उन्होंने कहा कि हाल में स्विटजरलैंड के राजदूत ने उन्हें स्वयं बताया कि उनके देश में विभिन्न देशों की अवैध जमा पूंजी को वापस लौटाने के लिए इसी वर्ष नया कानून बनाया गया है।
आडवाणी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के उपयरुक्त प्रस्ताव और अब स्विटजरलैंड के नये कानून तथा हाल के इस मामले में दिये सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के मद्देनजर कोई कारण नहीं है कि भारत सरकार विदेशों में जमा काले धन को तुरंत वापस न लाये।
उन्होंने मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा को विशाल रैली आयोजित करने के लिए धन्यवाद दिया और झारखंड को सुशासन एवं स्वस्थ्य राजनीति के माध्यम से विकास के रास्ते पर ले जाने का आशीर्वाद दिया।
उन्होंने कहा कि हाल में स्विटजरलैंड के राजदूत ने उन्हें स्वयं बताया कि उनके देश में विभिन्न देशों की अवैध जमा पूंजी को वापस लौटाने के लिए इसी वर्ष नया कानून बनाया गया है।
आडवाणी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के उपयरुक्त प्रस्ताव और अब स्विटजरलैंड के नये कानून तथा हाल के इस मामले में दिये सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के मद्देनजर कोई कारण नहीं है कि भारत सरकार विदेशों में जमा काले धन को तुरंत वापस न लाये।
उन्होंने मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा को विशाल रैली आयोजित करने के लिए धन्यवाद दिया और झारखंड को सुशासन एवं स्वस्थ्य राजनीति के माध्यम से विकास के रास्ते पर ले जाने का आशीर्वाद दिया।
No comments:
Post a Comment