News

Tuesday, 18 October 2011

DLW produces first 4500 hp AC engine

Oh yes,this is the true story! Read the truth and fearless comments Read the national and Varanasi news at cleanmediatoday.blogspot.com


  • डीरेका में 4500 अश्वशक्ति के प्रथम वातानुकूलित रेल इंजन का लोकार्पण
  • क्लीन मीडिया संवाददाता 
वाराणसी 18 अक्तूबर - डीजल रेल इंजन कारखाना :डीरेका: के महाप्रबंधन के. के. सक्सेना ने एक समारोह में डीरेका में निर्मित 4500 अश्वशक्ति के प्रथम वातानुकूलित डब्ल्यूडीपी4बी रेल इंजन का लोकार्पण किया ।

लोका एसेम्बली शाप में आयोजित इस लोकार्पण समारोह में ही सक्सेना को उनकी रेल सेवा से सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गयी ।

सक्सेना ने डीरेका को नयी उंचाइयों तक पहुंचाने में डीरेका कर्मियों और अधिकारियों के प्रयासों की तारीफ की । सक्सेना रेलवे से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर रेल सेवा प्राधिकरण में सदस्य का पदभार ग्रहण कर रहे हैं।

ईएमडी डिजाइन के इस वाताकुनूलित रेल इंजन को उत्तर रेलवे के तुगलकाबाद शेड को भेजा जा रहा है।

No comments:

Post a Comment