Oh yes,this is the true story! the truth and fearless comments cleanmediatoday.blogspot.कॉम
रक्षा अध्ययन एवं विश्लेषण संस्थान (आईडीएसए) ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि सीमित आक्रामकता सीमा के निश्चित क्षेत्र में और सीमित समय के लिए हो सकती है. यह आक्रामकता आपसी बातचीत के बाद खत्म हो जायेगी.
‘भारत चीन संघर्ष के बारे में विचार’ शीषर्क वाली अली अहमद द्वारा तैयार इस रिपोर्ट में एशिया की इन दो बड़ी शक्तियों के बीच संभावित विवादपूर्ण परिदृश्य की परिकल्पना की गयी है.
रिपोर्ट में कहा गया कि कारगिल जैसी स्थिति तैयार करने के पीछे चीन का मकसद भारत को सबक सिखाना होगा ताकि भारत के उदय को प्रभावित किया जा सके.
भारत में कारगिल जैसी स्थिति पैदा कर सकता है चीन - आई डी एस ए
क्लीन मीडिया संवाददाता
नयी दिल्ली, 31 अक्तूबर (सीएमसी) : सामरिक मामलों के विशेषज्ञ संस्थान आईडीएसए ने आगाह किया है कि चीन ‘भारत को सबक’ सिखाने के मकसद से देश में कारगिल जैसी स्थिति पैदा कर सकता है. उसने कहा है कि यह एक सीमित युद्ध हो सकता है.
रक्षा अध्ययन एवं विश्लेषण संस्थान (आईडीएसए) ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि सीमित आक्रामकता सीमा के निश्चित क्षेत्र में और सीमित समय के लिए हो सकती है. यह आक्रामकता आपसी बातचीत के बाद खत्म हो जायेगी.
‘भारत चीन संघर्ष के बारे में विचार’ शीषर्क वाली अली अहमद द्वारा तैयार इस रिपोर्ट में एशिया की इन दो बड़ी शक्तियों के बीच संभावित विवादपूर्ण परिदृश्य की परिकल्पना की गयी है.
रिपोर्ट में कहा गया कि कारगिल जैसी स्थिति तैयार करने के पीछे चीन का मकसद भारत को सबक सिखाना होगा ताकि भारत के उदय को प्रभावित किया जा सके.
Wah re Bharat desh, ye kya ho raha hai?
ReplyDeleteFernandese ne kaha tha ki China dushman no one hai lekin hua kya?
Roli,
Mumbai.