News

Tuesday, 11 October 2011

kachahari pahuncha kashi ka Raj pariwar

काशी राजपरिवार का विवाद अदालत पहुंचा 
clean media corrspondent 
बनारस ११ अक्टूबर :  काशी के राजपरिवार का विवाद अब किले से निकल कर अदालत जा पहुंचा. काशी नरेश कुंवर अनंत नारायण सिंह की बहन कुमारी विष्णुप्रिया ने कल अपनी जान को खतरा बताते हुए "प्रोटेक्शन ऑफ वोमन वायलेंस" के तहत अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (दशम)  हर्षवर्धन सिंह के यहाँ वाद दाखिल किया. 
   इस मामले में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने १३ अक्टूबर को महाराज कुंवर अनंत नारायण सिंह को नोटिस जारी करते हुए जवाब माँगा है. 
  राजपरिवार के साथ कुमारी विष्णुप्रिया कल दोपहर कचहरी पहुंची. अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (दशम) के यहाँ दिए वाद में उन्होंने रामनगर दुर्ग में मौजूद कुछ लोगों से जान का खतरा बताया है.  उनका आरोप है, उनके नौकरों को दुर्ग में प्रवेश नही दिया जा रहा है. उन्हें और अन्य दो बहनों के परिजनों को दुर्ग से बाहर जाने के लिए धमकाया जाता है. 
  

No comments:

Post a Comment