News

Tuesday, 11 October 2011

lakho ki avaidh dawa baramad

गाजीपुर में दस लाख की अवैध दवा बरामद 
गाजीपुर (११ अक्टूबर) CWC : गाजीपुर जिले के सैदपुर थाना क्षेत्र में औषधि निरीक्षकों की टीम ने एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर दस लाख रूपये की अवैध दवा बरामद की है .  इसके अलावा टीम ने संदिग्ध दवाओं की जाँच के लिए नमूने भी  लिये. 
   जिला औषधि निरीक्षक ब्रिजेश कुमार ने बताया की मुखबिर की सूचना पर की गयी छापेमारी में दुकान से १७ बोरे अवैध दवा बरामद हुई है. इस मामले में दुकानदार के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. 
  इस दुकान का दवा बेचने का लाइसेंस भी नही था.

No comments:

Post a Comment