Oh yes,this the true story! Read the truth, Read the news at cleanmediatoday.blogspot.com
वाराणसी, 15 अक्तूबर (CMC ) काशी नरेश की सबसे बड़ी पुत्री कुमारी विष्णुप्रिया की ओर से "प्रोटेक्शन ऑफ वूमेन डोमेस्टिक वायलेंस" के तहत दाखिल वाद में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (दशम) हर्षवर्धन सिंह की अदालत ने महाराज कुंवर अनंत नारायण सिंह को आपत्ति दाखिल करने का अवसर प्रदान किया है. इस मामले में अगली सुनवाई अब 18 अक्तूबर को होगी.
ज्ञातव्य है कि 10 अक्तूबर को कुमारी विष्णुप्रिया ने अदालत में वाद दाखिल कर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई थी. इस मामले में अदालत ने 13 अक्तूबर तक जिला प्रोबेशन अधिकारी को जाँच आख्या व विपक्षी को नोटिस जारी करने का आदेश दिया था. जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा जाँच आख्या अदालत में प्रस्तुत की जा चुकी है.
सुनवाई के दौरान महाराज के अधिवक्ता ने कुमारी विष्णुप्रिया के दाखिल परिवाद एवं उससे सम्बंधित सम्पूर्ण पत्रावलियों की प्रति उपलब्ध करने एवं आपत्ति प्रस्तुत करने को अदालत से समय माँगा. अदालत ने जिला प्रोबेशन अधिकारी की रिपोर्ट का अवलोकन करते हुए पाया कि विपक्षी को नोटिस के साथ वादपत्र व अन्य पत्रावली की प्रति प्राप्त कराई जा चुकी है. अदालत ने विपक्षी को पुनः उक्त पत्रावलियों की प्रति दिलाये जाने का कोई औचित्य न पते हुए आपत्ति प्रस्तुत करने का अवसर दे दिया.

No comments:
Post a Comment