News

Wednesday, 12 October 2011

कल बनारस आएंगे म्यांमार के राष्ट्रपति 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
वाराणसी, १२ अक्तूबर : म्यांमार के राष्ट्रपति थिन सिन कल वाराणसी आ रहे है. यह देश बौद्ध धर्म से प्रभावित है. इस लिए बुद्ध की उपदेश स्थली सारनाथ का इतिहास जानने  के लिए म्यांमार के राष्ट्रपति १३ अक्तूबर को वाराणसी पहुंचेंगे.
   म्यांमार के राष्ट्रपति अपने रिश्तेदार समेत 70 सदस्यीय दल के साथ विशेष विमान से गया से वाराणसी के बाबतपुर हवाई अड्डे पर दोपहर 1 .45  बजे पहुंचेगे. हवाई अड्डे से राष्ट्रपति का काफिला सीधे सारनाथ पहुंचेगा.
  वहां मूलगंध कुटी विहार, म्यांमार मंदिर, संग्रहालय के भ्रमण के साथ धम्मेख स्तूप पर पूजन-अर्चन करेंगे. इसके बाद राष्ट्रपति का काफिला शाम 3 .45  बजे हवाई अड्डा पहुंचेगा. जहाँ से वे दिल्ली के लिए रवाना होंगे. 

No comments:

Post a Comment