News

Thursday, 20 October 2011

PM says RTI not to be changed

Oh yes,this is the true story! Read the truth and fearless comments Read the national and Varanasi news at cleanmediatoday.blogspot.com

  • कभी नहीं कही आरटीआई में बदलाव करने की बात : मनमोहन

क्लीन मीडिया संवाददाता
प्रधानमंत्री के विशेष विमान से, 19 अक्तूबर - प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज इस बात से इंकार कर दिया कि उन्होंने सूचना के अधिकार :आरटीआई: अधिनियम को लचीला करने संबंधी विचार दिया था ।

मनमोहन इस बात पर कायम रहे कि उन्होंने कभी यह नहीं कहा कि इस अधिनियम में नरमी लाई जानी चाहिए ।

दक्षिण अफ्रीका से लौटते हुए मनमोहन ने अपने साथ गए संवाददाताओं से कहा, ‘‘काम करने के कई तरीके हो सकते हैं । मैंने सिर्फ यही कहा था कि आरटीआई जिस उद्देश्य के लिए बनाया गया था, हमें देखना चाहिए कि हम उस उद्देश्य को कैसे पूरा करें । मैंने कभी यह नहीं कहा कि हम इस अधिनियम को बदलने जा रहे हैं ।’’ प्रधानमंत्री ने पिछले सप्ताह कहा था कि सरकार आरटीआई को ‘और प्रभावी हथियार’ बनाने की इच्छुक है, ताकि पारदर्शिता सुनिश्चित हो, लेकिन कई मुद्दों पर ध्यान देने के लिए इस अधिनियम की ओर आलोचनात्मक दृष्टि रखना चाहती है ।

No comments:

Post a Comment