Oh yes,this is the true story! the truth and fearless comments cleanmediatoday.blogspot.com
सुरक्षा परिषद् ने पारित किया भारत की ओर से सह प्रायोजित जलदस्यु संबंधित प्रस्ताव
दोषी ठहराए गए समुद्री डाकुओं संबंधी इस प्रस्ताव में कहा गया है कि इन डाकुओं पर न केवल समुद्री डकैती का बल्कि बंधक बनाने का भी मामला चलाया जाए ।
इस प्रस्ताव को पारित करने वाली बैठक में भारत के विदेश राज्य मंत्री ई अहमद भी शामिल हुए । भारत और सुरक्षा परिषद् के 10 अन्य सदस्य इस प्रस्ताव के सह प्रायोजक थे ।
भारत की पहल पर तैयार हुए इस प्रस्ताव में समुद्री डकैती और बंधक बनाने के संबंध में मुकदमा चलाने की बात कही गई है ।
इस प्रस्ताव में कहा गया है कि कानून व्यवस्था के पालन और प्रभावी तौर पर मुकदमा चलाए जाने के लिए सूचनाओं को साझा करने की प्रक्रिया में अंतरराष्ट्रीय सहयोग की जरूरत है ।
इसमें कहा गया है कि सोमालिया के तटों के अलावा और भी स्थानों से समुद्री डकैती के मामले बढ़ रहे हैं, जिससे न केवल इस क्षेत्र के देश, बल्कि दूरदराज के देश भी प्रभावित हो रहे हैं ।
इस प्रस्ताव में उन सभी लोगों पर अभियोजन चलाने को कहा गया है, जो ऐसे हमलों की साजिश रचने, उनके लिए वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराने और उनसे लाभ पाने में शामिल हों ।
सुरक्षा परिषद् ने पारित किया भारत की ओर से सह प्रायोजित जलदस्यु संबंधित प्रस्ताव
क्लीन मीडिया संवाददाता
संयुक्त राष्ट्र, 25 अक्तूबर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् ने भारत की ओर से सह प्रायोजित, सोमालिया में समुद्री डाकुओं से जुड़े एक प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर दिया ।दोषी ठहराए गए समुद्री डाकुओं संबंधी इस प्रस्ताव में कहा गया है कि इन डाकुओं पर न केवल समुद्री डकैती का बल्कि बंधक बनाने का भी मामला चलाया जाए ।
इस प्रस्ताव को पारित करने वाली बैठक में भारत के विदेश राज्य मंत्री ई अहमद भी शामिल हुए । भारत और सुरक्षा परिषद् के 10 अन्य सदस्य इस प्रस्ताव के सह प्रायोजक थे ।
भारत की पहल पर तैयार हुए इस प्रस्ताव में समुद्री डकैती और बंधक बनाने के संबंध में मुकदमा चलाने की बात कही गई है ।
इस प्रस्ताव में कहा गया है कि कानून व्यवस्था के पालन और प्रभावी तौर पर मुकदमा चलाए जाने के लिए सूचनाओं को साझा करने की प्रक्रिया में अंतरराष्ट्रीय सहयोग की जरूरत है ।
इसमें कहा गया है कि सोमालिया के तटों के अलावा और भी स्थानों से समुद्री डकैती के मामले बढ़ रहे हैं, जिससे न केवल इस क्षेत्र के देश, बल्कि दूरदराज के देश भी प्रभावित हो रहे हैं ।
इस प्रस्ताव में उन सभी लोगों पर अभियोजन चलाने को कहा गया है, जो ऐसे हमलों की साजिश रचने, उनके लिए वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराने और उनसे लाभ पाने में शामिल हों ।
No comments:
Post a Comment