News

Thursday, 13 October 2011

UPA sarkar sabse bhrasht sarkar - Lalkrishna Adwani

देश में हो रहे भ्रष्टाचार से आम आदमी निराश - आडवानी
मनोज सिंह
क्लीन मीडिया संवाददाता 
वाराणसी, 13 अक्तूबर :  देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री एवं  भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवानी ने आज यहाँ कहा कि देश में कांग्रेस की UPA सरकार में हो रहे बड़े-बड़े घोटालों से देश का आम आदमी काफी निराश हो गया है और वह केंद्र सरकार की नीतियों से काफी त्रस्त है. 
  आडवानी ने जनचेतना यात्रा के दौरान सिगरा स्थित भारत माता मंदिर परिसर में आयोजित जनसभा में  कहा कि केंद्र की संप्रग सरकार में टू स्पेक्ट्रम घोटाला, आदर्श सोसाइटी घोटाला और कामन वेल्थ गेम घोटालों को सुनकर देश की जनता काफी निराश हो गयी है. इन सभी घटनाओं से प्रेरित होकर वे जनता में  विश्वास पैदा करने के लिए जनचेतना यात्रा पर निकले है. 
    उन्होंने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य देश को भ्रष्टाचार से मुक्ति और विदेशों में जमा काला धन अपने देश में लाना है. अगर विदेशों में जमा काले धन को अपने देश में लाया जाता है तो देश के 6 लाख गावों में बिजली, पानी और चिकित्सा सहित सम्पूर्ण विकास हो सकता है. काले धन की वापसी से अपना देश फिर से धनवान बन सकता है.
  आडवानी ने कहा ही उनका वाराणसी से भावनात्मक लगाव है. जब उनके पिता करांची से भारत में रहने के लिए आये तो उनकी दादी के कहने पर सबसे पहले वे काशी में चार साल तक रहे फिर यहाँ से कच्छ चले गए. 
   आडवानी ने प्रदेश की माया सरकार को भी भ्रष्टाचार के मामले में जमकर कोसा और कहा की प्रदेश सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूबी है. 
    आडवानी ने जनता का आवाहन करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि केंद्र की UPA सरकार और उत्तर प्रदेश की माया सरकार का तख्ता पलट कर दिया जाय. तभी देश और प्रदेश में  ईमानदार नेतृत्व के जरिए सुशासन लाया जा सकता है और तख्ता पलट की शुरुआत उत्तर प्रदेश से होनी चाहिए.
   उन्होंने कहा कि वे पंडित दीनदयाल उपाध्याय को अपना आदर्श मानते है. ये उनका सौभाग्य है कि उनकी यात्रा उनके बलिदान स्थली मुगलसराय से होकर गुजरी है. 
    एक चैनल के सवाल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस यात्रा का सम्बन्ध न तो बीजेपी से है न तो एल के आडवानी से है. यह यात्रा देश के हित लिए है. हम तो PAC और यात्राओं के माध्यम से देश में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करने की कोशिश कर रहे है.
    

No comments:

Post a Comment