News

Wednesday, 12 October 2011

Adwani ki Jan sabha ko Railway ne Roka

आडवानी की जन सभा को रेलवे ने रोका 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
मुगलसराय, १२ अक्तूबर : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवानी की जन चेतना यात्रा के दौरान  मुगलसराय स्थित रेलवे मैदान में आज होने वाली आम जनसभा को रेलवे ने रोक दिया. यह सभा आज शाम 8 बजे होनी थी.
   भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी राकेश त्रिवेदी ने बताया कि लालकृष्ण आडवानी की जनसभा  आज शाम 8 बजे मुगलसराय स्थित रेलवे मैदान में होना निश्चित था. लेकिन रेलवे की अनुमति न मिलने के कारण ये जनसभा नहीं हो सकती. हालाँकि इस जन सभा के लिए चंदौली के जिलाधिकारी ने स्वीकृति प्रदान की है.
  उन्होंने बताया कि रेलवे के मैदान में होनी वाली जनसभा के लिए DRM से इजाजत मांगी गयी थी. लेकिन DRM  ने यह कहते हुए स्वीकृति नही दी कि  रेलवे की जमीन किसी राजनैतिक सभा के लिए नहीं दी जा सकती.

No comments:

Post a Comment