News

Wednesday, 12 October 2011

Chori ki saja

वाराणसी में फसल चुराने के मामले में तीन भाईयों को सजा 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
वाराणसी, 12 अक्तूबर : वाराणसी के विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रविन्द्र कुमार की अदालत ने फसल काट कर चुराने के एक मामले में आरोपी तीन भाईयों  कन्हैया लाल यादव, अच्छे लाल यादव व बच्चे लाल यादव को 18 -18 माह की सश्रम कारावास एवं एक-एक हजार रूपये जुर्माने की सजा सुनाई है. 
  सूत्रों ने बताया कि चौबेपुर थाना क्षेत्र के कैथी गाँव निवासी कृष्णकान्त पाण्डेय ने इन अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. आरोप है कि 4 अक्तूबर 1994 को चार बजे भोर में तीनों अभियुक्तों ने खेत में पकी हुई बाजरे की फसल चोरी से काट कर उठा ले गए थे.

No comments:

Post a Comment