Oh yes,this is the true story! Read the truth and fearless comments Read the national and Varanasi news at cleanmediatoday.blogspot.com

- नक्सल अभियान में इस्तेमाल होने वाला हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत
क्लीन मीडिया संवाददाता
रांची 19 अक्तुबर - झारखण्ड के खूंटी जिले में आज सुबह चाईबासा जा रहा सीमा सुरक्षा बल का ध्रुव हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार चालक दल के दो पायलट और एक तकनीकी कर्मी सहित तीन लोगों की मौत हो गयी।
झारखण्ड के पुलिस महानिरीक्षक :कार्रवाई: ओ पी मलिक ने ‘भाषा’ को बताया कि आज सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर रांची से चाईबासा के लिये उड़ान भरने वाला सीमा सुरक्षा बल का हेलीकाप्टर लगभग बीस मिनट की उड़ान के बाद तकनीकी गड़बड़ी के चलते खूंटी और नामकुम के बीच सीलादोन के जंगल में गिर गया, जिससे उसमे आग लग गयी और वह जलकर राख हो गया।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना में पवन हंस द्वारा संचालित सीमा सुरक्षा बल के इस हेलीकाप्टर का ब्लैक बाक्स प्राप्त हो गया है और नागर विमानन महानिदेशालय और सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं। हालांकि, प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का कारण कोई तकनीकी खामी ही प्रतीत होती है।
झारखण्ड के पुलिस महानिरीक्षक :कार्रवाई: ओ पी मलिक ने ‘भाषा’ को बताया कि आज सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर रांची से चाईबासा के लिये उड़ान भरने वाला सीमा सुरक्षा बल का हेलीकाप्टर लगभग बीस मिनट की उड़ान के बाद तकनीकी गड़बड़ी के चलते खूंटी और नामकुम के बीच सीलादोन के जंगल में गिर गया, जिससे उसमे आग लग गयी और वह जलकर राख हो गया।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना में पवन हंस द्वारा संचालित सीमा सुरक्षा बल के इस हेलीकाप्टर का ब्लैक बाक्स प्राप्त हो गया है और नागर विमानन महानिदेशालय और सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं। हालांकि, प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का कारण कोई तकनीकी खामी ही प्रतीत होती है।
उड्डयन विभाग के एक अधिकारी ने हेलीकाप्टर के नक्सलियों द्वारा मार गिराए जाने की भी आशंका जताई है.
No comments:
Post a Comment