News

Thursday, 13 October 2011

Desh ke har vibhag me bhrashtachar

बीस हजार करोड़ का सालाना भ्रष्टाचार - डॉ. जोशी 
मनोज सिंह / शरद वाजपेई
क्लीन मीडिया संवाददता 
वाराणसी, 13  अक्तूबर : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं लोक लेखा समिति के अध्यक्ष डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने कहा आज यहाँ कहा कि देश में आम आदमी की जेब से सालाना बीस हजार करोड़ रुपया भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है.
     डॉ. मुरली मनोहर जोशी वाराणसी के सिगरा स्थित भारतमाता मंदिर में आयोजित जनसभा में बोल रहे थे. 
उन्होंने कहा कि देश के हर विभाग में भ्रष्टाचार व्याप्त है. बिना सुविधा शुल्क दिए आज कोई भी काम नही हो रहा है. अदालत से लेकर राशन की दुकान तक भ्रष्टाचार फैला है. आम आदमी की जेब से सालाना बीस हजार सात सौ करोड़ रुपया सुविधा शुल्क के रूप में चला जाता है. 
    देश की केंद्र सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार को जब लोक लेखा समिति उजागर करती है तो कांग्रेस के नेता उसके अध्यक्ष पर ही आरोप लागतें है. 
  लोक लेखा समिति की जाँच में अब तक कांग्रेसी नेता ही भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गएँ है.  कांग्रेस की सरकार में कई बड़े घोटाले हुए है. जिनके आरोपी आज जेल में बंद है.

No comments:

Post a Comment