News

Thursday, 13 October 2011

PM banenge Lalkrishna Adwani - Uma Bharti

लालकृष्ण आडवानी प्रधानमंत्री बनेंगे - उमा भारती 
मनोज सिंह 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
वाराणसी, १३ अक्तूबर : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं बीजेपी की तेजतरार्र नेत्री सुश्री उमा भारती ने वाराणसी में आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सबसे वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवानी देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे.  उमा भारती ने यह बात आज आडवानी की जनचेतना यात्रा के वाराणसी में पहुँचने पर हुई जनसभा में  कही.
     उमा भारती ने वाराणसी के सिगरा स्थित भारत माता मंदिर में आयोजित सभा में  कहा कि जब कोई भी नेता वाराणसी से होते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ यात्रा करता है तो उसे सफलता जरुर मिलती है और वो देश का प्रधानमंत्री बनता है. आडवानी की भी जनचेतना यात्रा काशी से गुजर रही है  इसलिए उनकी यात्रा सफल होगी और वे देश के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे. 
   उन्होंने इसका उदहारण पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ सिंह के रूप में दिया. उनका कहना था कि आडवानी की भ्रष्टाचार के खिलाफ निकाली गयी जनचेतना यात्रा UPA सरकार का समूल नाश कर देगी और देश में सुशासन राज कायम होगा. 
  उमा भारती ने कहा कि आडवानी का देश सभी पार्टी के नेताओं से राजनीतिक मतभेद हो सकता है लेकिन उनके ईमानदार और बेदाग छवि को देश के सभी पार्टी के नेता मानते है. उन्होंने कहा कि आडवानी पर जब हवाला कांड का आरोप लगा तो उन्होंने सुचिता का उदहारण देते हुए नेता प्रतिपक्ष से इस्तीफा दे दिया. हालाँकि जांच के बाद आडवानी इस मामले से बरी हो गए. 
    इस अवसर पर उमा भारती ने उत्तर प्रदेश में कलराज मिश्र के नेतृत्व में निकलने वाली स्वाभिमान यात्रा को हरी झंडी दिखाई.
 ज्ञातव्य है कि 11  अक्तूबर से आडवानी चालीस दिनों की जनचेतना यात्रा कर रहे हैं. यह यात्रा देश के 23 राज्यों से गुजरेगी.
   
 

 

No comments:

Post a Comment