Oh yes,this the true story! Read the truth, Read the news at cleanmediatoday.blogspot.com
वाराणसी में नौ कैदियों को आजाद करने की संस्तुति
क्लीन मीडिया संवाददाता
वाराणसी, 14 अक्तूबर (CMC ) वाराणसी के केंद्रीय कारागार में बंद वृद्ध और गंभीर लाइलाज रोगों से पीड़ित नौ कैदियों को मेडिकल बोर्ड ने आजाद करने की संस्तुति कर दी है. उनकी रिहाई की सिफारिश स्वस्थ्य परीक्षण के बाद की गयी है.
एसीएमओ डॉ. एल सी यादव की अध्यक्षता में गठित मेडिकल बोर्ड नौ कैदियों को शारीरिक रूप से असहाय सी स्थिति में पाया. उनका मेडिकल परीक्षण करने के बाद मेडिकल बोर्ड ने उन्हें जेल से रिहा करने की संस्तुति कर दी है. मेडिकल बोर्ड में केंद्रीय कारागार के चिकित्सक समेत अन्य पांच डॉक्टर शामिल थे. कैदियों की मेडिकल रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी.
No comments:
Post a Comment