News

Tuesday, 18 October 2011

Students canecharged at Allhabad University

Oh yes,this is the true story! Read the truth and fearless comments Read the national and Varanasi news at cleanmediatoday.blogspot.com


  • इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रों पर लाठीचार्ज
  • क्लीन मीडिया संवाददाता 
इलाहाबाद, 18 अक्तूबर- छात्र संघ के चुनाव करवाने की मांग को लेकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति के कार्यालय का घेराव करने वाले विद्यार्थियों पर पुलिस ने आज लाठीचार्ज किया, जिसमें कुछ लोग मामूली रूप से घायल हो गए।

विश्वविद्यालय प्रशासन पर उनकी मांगों को लेकर असंवेदनशील होने का आरोप लगाते हुए कई लोग कुलपति कार्यालय पर इकट्ठा हुए।

बीए के एक छात्र ने खुद पर मिट्टी का तेल डाल लिया और आंदोलनकारी छात्रों से विश्वविद्यालय अधिकारियों के बात नहीं करने पर खुद को जलाने की धमकी थी।

एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक पुलिस को बुलाया गया, जिसने छात्रों पर लाठीचार्ज किया। लाठीचार्ज में कुछ छात्रों को मामूली चोटें आईं।

विश्वविद्यालय में पिछले चार वषरें से छात्र संघ चुनाव नहीं हुए हैं और विश्वविद्यालय प्रशासन ने नामांकित सदस्यों की छात्र परिषद की वकालत की है।

छात्रों ने इस प्रस्ताव को ‘निरंकुश’ बताया है।

छात्र संघ को बहाल करने की मांग को लेकर छह छात्र पिछले कुछ दिनों से ‘आमरण अनशन’ कर रहे हैं।

ऐहतियात के तौर पर कॉलेज परिसर में पर्याप्त पुलिस बलों को तैनात किया गया है।

इस पर टिप्पणी के लिए कॉलेज प्रशासन उपलब्ध नहीं हो सका।

1 comment:

  1. Loktantra ka kya hoga, Chhatra kaise jinda rahenge?
    Election ladna ya uski mang karan bhi gunah hai kya?
    Pramod, Student.
    Allahabad

    ReplyDelete