News

Showing posts with label Clinton was to enjoy the South Indian Dishes. Show all posts
Showing posts with label Clinton was to enjoy the South Indian Dishes. Show all posts

Tuesday, 8 May 2012

Clinton was to enjoy the South Indian Dishes

cleanmediatoday.blogspot.com
हिलेरी ने दक्षिण भारतीय व्यंज का उठाया लुफ्त 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

नई दिल्ली: 8 मई: (सीएमसी)  कोलकाता में लजीज बांग्ला व्यंजनों का लुत्फ उठाने के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने दिल्ली में दक्षिण भारतीय खान-पान का स्वाद चखा।
यहां ताज पैलेस होटल में क्लिंटन व उनके भारतीय समकक्ष एसएम कृष्णा के लिए मंगलवार को सुबह के नाश्ते में इडली, वड़ा व अन्य दक्षिण भारतीय व्यंजन परोसे गए। होटल के एक अधिकारी ने बताया कि क्लिंटन व कृष्णा को नाश्ते में दक्षिण भारतीय व्यंज परोसे गए। इनमें चटनी और सांभर के साथ इडली, वड़ा, उपमा शामिल थे। दोनों नेताओं ने आतंकवाद, अफगानिस्तान की स्थिति व अन्य वैश्विक मुद्दों पर चर्चा से पहले इन व्यंजनों का लुत्फ लिया।
इससे पहले कोलकाता में भी उन्होंने अलग-अलग भारतीय व्यंजनों का स्वाद चखा था। अब क्लिंटन का कहना है कि उन्होंने अपनी भारत यात्रा के दौरान कोलकाता व दिल्ली में इतना ज्यादा खा लिया है कि उन्हें अमेरिका वापसी पर वजन कम करने के लिए कम से कम एक सप्ताह तक डाइटिंग करनी पड़ेगी।