News

Wednesday 29 February 2012

क्या महात्मा गाँधी को अमेरिका में इसाई बनाया गया

cleanmediatoday.blogspot.com

क्या महात्मा गाँधी को अमेरिका में इसाई बनाया गया 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
नई दिल्ली, 29 फरवरी, (सीएमसी)   अमेरिकी शोधकर्ता हेलन रेडके ने दावा किया है कि अमेरिका के सॉल्ट लेक सिटी के चर्च ऑफ जीसस क्राइस्ट ऑफ लैटर डे सेंट्स ने 27 मार्च 1996 को गांधीजी का दीक्षाकरण कराया गया था। इसके अलावा गांधी के दीक्षाकरण की पुष्टि की प्रक्रिया 17 नवंबर 2007 को साओ पाउलो ब्राजील गिरजाघर में संपन्न हुई थी।
अमेरिका में महात्मा गांधी को ईसाई बनाने का दावा किया गया है जिसको भारतीय मूल के लोग मानते है कि नहीं यह तो समय ही बताएगा पर पर भारत के गांधीवादी परम्परा के लोगो को यह बात समझ में नहीं आती दिख रही है कि इतनी पुराने मामले को अब क्यों प्रस्तुत किया जा रहा है। 
अमेरिकी व्यक्ति के दावे को भारत में संदेह के नजर से देखा जा रहा है और इस मामले में भारत के अगले कदम का हर व्यक्ति इन्तजार कर रहा है। 

टाटा टेली सर्विसेज ने सुप्रीम कोर्ट से लगाईं गुहार

cleanmediatoday.blogspot.com


टाटा टेली सर्विसेज ने सुप्रीम कोर्ट से लगाईं गुहार 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

नई दिल्ली: 29 फरवरी: (सीएमसी)  टाटा टेलीसर्विसेज लिमिटेड ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा के कार्यकाल में उसे आवंटित तीन सर्किल के 2जी स्पेक्ट्रम लाइसेंस रद्द करने के फैसले की पुनरीक्षा याचिका दायर की है।
पुनरीक्षा की यह याचिका सुप्रीम कोर्ट के दो फरवरी के 2जी लाइसेंस रद्द करने के फैसले के करीब एक माह बाद दायर की गई है। इस फैसले में 22 सर्किल में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर टाटा टेलीसर्विसेज लिमिटेड समेत नौ दूरसंचार कंपनियों को दिए गए 122 लाईसेंस रद्द कर दिये गये।
कंपनी ने इससे पहले कहा था कि उसने 2008 की लाइसेंस प्रक्रिया शुरू होने से 18 महीने पहले इन लाइसेंस के लिए आवेदन किया था।
अदालत ने निर्देश दिया था कि रेडियो वेव के लिए लाइसेंस नीलामी के जरिए बेचे जाएं। न्यायमूर्ति जी एस सिंघवी और ए के गांगुली की पीठ ने टाटा टेलीसर्विसेज लिमिटेड, एतिसलात डी बी टेलीकॉम प्राईवेट लिमिटेड (स्वान टेलीकाम लिमिटेड) और यूनिटेक वायरलेस ग्रुप पर पांच करोड़ रुपए का भारी हर्जाना लगाया।
टाटा टेलीसर्विसेज लिमिटेड को असम, पूर्वोत्तर और जम्मू-कश्मीर के तीन सर्किल के लिए लाईसेंस दिए गए।

4 जी 2012 में ही नीलाम होगी- कपिल सिब्बल

cleanmediatoday.blogspot.com
4 जी 2012 में ही नीलाम होगी- कपिल सिब्बल 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

बार्सिलोना: 29 फरवरी: (सीएमसी)  दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा है कि सरकार इस साल के अंत तक चौथी पीढ़ी (4जी) की मोबाइल सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी करने की संभावना तलाश रही है। इसके अलावा, सरकार 2जी सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी के वास्ते योजनाओं को अंतिम रूप दे रही है।
मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में दूरसंचार मंत्रालय द्वारा आयोजित ‘इंडिया डे’ कार्यक्रम में सिब्बल ने कहा, ‘इस साल के अंत तक हम 4जी स्पेक्ट्रम की नीलामी करने जा रहे हैं। यह हमारी इच्छा है। लोगों के साथ साझा करने को हमारे पास पर्याप्त स्पेक्ट्रम है।’ उन्होंने कहा कि रक्षा सेवाओं से स्पेक्ट्रम खाली होने के बाद और 122 टूजी लाइसेंसों के रद्द होने से सरकार के पास पर्याप्त स्पेक्ट्रम होगा।
सिब्बल ने हालांकि कहा कि सरकार एक बार में ही सभी स्पेक्ट्रम की नीलामी नहीं करना चाहती, लेकिन अंतिम निर्णय काफी हद तक दूरसंचार नियामक ट्राई की सिफारिशों पर निर्भर करेगा।

जुलियन पर गोपनीयता भंग करने का आरोप

cleanmediatoday.blogspot.com
जुलियन पर गोपनीयता भंग करने का आरोप 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

सिडनी: 29 फरवरी: (सीएमसी)  ऑस्ट्रेलिया के एक समाचार पत्र ने मंगलवार को एक गोपनीय ईमेल के हवाले से दावा किया कि अमेरिकी अभियोजकों ने विकीलीक्स के संस्थापक जुलियन असांजे के खिलाफ गोपनीय ढंग से आरोप लगाये हैं।
इस बीच असांजे के वकील ने ऑस्ट्रेलिया से मांग की है कि वह उनके मुवक्किल का संरक्षण करना शुरू करे।
विकीलीक्स अमेरिका स्थित वैश्विक खुफिया कंपनी स्ट्राटफोर के कई ईमेल सोमवार से प्रकाशित कर रही है। मीडिया में बुधवार को प्रकाशित ईमेल भी इसका हिस्सा है।
सिडनी मार्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक इस खुफिया कंपनी स्ट्राटफोर के विश्लेषकों को भेजे गये आंतरिक पत्राचार में कंपनी के एक अधिकारी फ्रेड बर्टन ने कहा, हमने असांजे पर आरोपों को सील कर दिया है।
विकीलीक्स के साथ जांच साझेदारी कर रहे समाचार पत्र ने कहा कि यह टिप्पणी गत वर्ष 26 जनवरी को एक मीडिया रिपोर्ट के जवाब में की गई थी जिसमें कहा गया था कि अमेरिकी जांचकर्ता विकीलीक्स को निशाना बना रहे हैं।
पत्र ने कहा कि बर्टन का अमेरिकी खुफिया एजेंसी और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ नजदीकी रिश्ता है।

स्वास्थ्य सेवाओं पर होगा दुगना खर्च

cleanmediatoday.blogspot.com
स्वास्थ्य सेवाओं पर होगा दुगना खर्च 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

नई दिल्ली: 29 फरवरी: (सीएमसी)  केंद्र सरकार वर्ष 2017 तक स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च को बढ़ाकर सकल घरेलू उत्पाद के 2.5 फीसदी तक ले जाएगी। यह फैसला प्रधानमंत्री कार्यालय में हुई एक बैठक में हुआ जिसके बाद पीएमओ ने यह जानकारी दी। बैठक अगले पांच वर्षो में स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार की प्राथमिकताएं तय करने के लिए बुलाई गई।
आधिकारिक बयान में कहा गया है कि बैठक में फैसला लिया गया कि 12वीं पंचवर्षीय योजना (2012-17) के अंत तक हमें स्वास्थ्य पर सरकार के कुल खर्च को मौजूदा 1.4 फीसदी से बढ़ाकर डीजीपी के 2.5 फीसदी तक ले जाने की दिशा में कार्य करना है। लक्ष्य हासिल करने के लिए योजना आयोग से समुचित संसाधन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया।

Sriprakash get more time to file reply to EC

cleanmediatoday.blogspot.com
Sriprakash get more time to file reply to EC
Clean Media Correspondent 
New Delhi: Feb 29: (CMC)  The Election Commission has granted two more days to Union minister Sriprakash Jaiswal to reply to its notice on his comments on imposition of President's Rule in Uttar Pradesh, which it held prima facie a violation of the Model Code of Conduct. 
The Commission had on February 24 slapped a show cause notice on Jaiswal, Coal Minister, asking why action should not be initiated against him for his President's Rule remarks made during campaigning in Uttar Pradesh. 
Jaiswal was to reply to the EC notice by February 27 but has been allowed to file his reply by February 29 after he sought two more days time to enable him to explain his stand on the matter in detail. 

Tahir new chief of PAK air force

cleanmediatoday.blogspot.com
Tahir new chief of PAK air force 
Clean Media Correspondent 
Islamabad: Feb 29: (CMC)  The government on Wednesday named Air Marshal Tahir Rafiq Butt as the next chief of the Pakistan Air Force. 
Prime Minister Yousuf Raza Gilani advised the President, the supreme commander of Pakistan's armed forces, to appoint Butt the new chief of the PAF as he is the senior-most serving officer, said a statement from the Prime Minister's Office. Butt will replace Air Chief Marshal Rao Qamar Suleman, who is set to retire on March 17. 

Suleman recently said he did not want an extension in service and would call it a day when he reaches the age of retirement. 
Suleman had noted that Butt was the senior-most officer in the line of succession as he was currently vice chief of air staff. 
Suleman superseded three senior air marshals to become the PAF chief on March 18, 2009. 
Butt was commissioned as a pilot in March 1977. During his career, he has commanded a fighter squadron, a fighter wing, an operational base and a regional air command. 

Final resting place of 9/11 victims: a landfill

cleanmediatoday.blogspot.com

Final resting place of 9/11 victims: a landfill

Clean Media Correspondent 

Washington: Feb 29: (CMC)  The Pentagon revealed today that partial, incinerated remains of some September 11 victims that could not be identified were sent to a landfill. 
The number of victims involved was unclear according to a Pentagon report, but it involved some of those killed when a terrorist-hijacked airplane struck the Pentagon, killing 184, and another crashed in a field in Pennsylvania, killing 40, in the September 11, 2001, attacks against the US. 

The Pentagon released the report by an independent committee that was asked to examine practices at the military's mortuary at Dover, Delaware, the first stopping point for fallen troops coming home from war overseas. 
"We don't think it should have happened," the committee chairman, retired Gen. John Abizaid, told a Pentagon news conference. 

Israeli troops raid West Bank TV stations

cleanmediatoday.blogspot.com
Israeli troops raid West Bank TV stations
Israeli troops raid West Bank TV stations
Clean Media Correspondent
Ramallah: Feb 29: (CMC)  Israeli troops raided two private Palestinian TV stations before dawn Wednesday, seizing transmitters and other equipment, the military said. 
The military said one of the outlets, al-Watan TV, is a pirate station whose frequencies interfered with legal broadcasters and aircraft communications. It said several transmitters were confiscated in the operation initiated by Israel's Communications Ministry. 
The military also confirmed a second raid at Jerusalem Educational TV, a Ramallah-based station owned by the Palestinians' Al Quds University, but did not elaborate. 
Palestinian officials denounced the raids as an aggression and violation of media freedoms. 

Amar Singh to sit on dharna

cleanmediatoday.blogspot.com
Amar Singh to sit on dharna
Clean Media Correspondent
Bijnor: Feb 29: (CMC)  Rashtriya Lok Manch chief Amar Singh on Wednesday said he will organise a sit-in protest outside Union Home Minister P Chidambaram's house over the Batla House encounter case after the Uttar Pradesh Assembly polls.
Addressing an election rally here in Badhpur, the former Samajwadi Party leader said he will continue to sit on a dharna outside the Home Minister's house until he apologised to Muslims over the Batla House encounter case. 

Bhu students demonstration for terminate of chief proctor from university

cleanmediatoday.blogspot.com


ch,p;w ds phQ izkDVj dks gVkus ds fy;s Nk=ksa dk /kjuk
lat; flag@ Dyhu ehfM;k laoknnkrk
okjk.klh] 29 Qjojh] lh,elh] dk’kh fgUnw fo’ofo|ky; esa eaxyokj dh jkr dqyifr dks Kkiu nsus tk jgs Nk=kas ij ifjlj ds lqj{kkdfeZ;ks }kjk ccZj ykBh pktZ ds ckn Nk= phQ izkDVj dks gVkus dh ekWx dks ysdj /kjus ij cSB x;sA /kjuk vkt Hkh vuojr tkjh gSA
dk’kh fgUnw fo’ofo|ky; ds laLd`r fo|k /keZ foKku ladk; ds izeq[k }kjk vius gh ‘kks/k Nk= ds lkFk dh x;hs ekjihV dk fojks/k dj jgs Nk=ksa us Nk= ifj”kn ds lfpo ds usr`Ro esa dqyifr dks bl ckcr ,d f’kdk;rh i= nsus ds fy, lewgc} gks dj tk jgs Fks ftl le; mu Nk=ksa ij phQ izkDVj vkSj lqj{kkdfeZ;ks us ccZj ykBh pktZ fd;k vkSj Nk=ks dks dqyifr ls feyus ugh fn;k x;kA ykBhpktZ ds nkSjku dbZ Nk= ?kk;y gks x;s vkSj Nk= ifj”kn ds lfpo lquhy f=ikBh dks Hkh pksV yx x;h ftlds dkj.k og csgksl gks x;k ftlds ckn vkuu Qkuu esa mldsk ljlqanjyky fpfdRlky; esa bykt ds fy;s igqapk;k x;k vkSj dkQh la[;k esa Nk= ogha /kjus ij cSB x;sA Nk=kas ij gq, ykBhpktZ dh lwpuk fo’ofo|ky; esa QSyrs gh ogka Nk= ifj”kn ds egklfpo fodkl flag vkSj vU; Nk=usrk ?kVuk LFky ij igaqpus yxsaA
/kjuk ns jgs Nk=ks dk usr`Ro dj jgs Nk= ifj”kn ds egklfpo fodkl flag us dgk fd phQ izkDVj dh ftEesnkjh Nk=ks ds lqj{kk dh gS vkSj u fd muds mij ykBhpktZ djokus dhA dqyifr fo’ofo|ky; ifjokj ds eqf[k;k gS tc gekjs lkeus dksbZ Hkh leL;k vk;sxh rks ge Nk= vius ifjokj ds eqf[k;k ls ugh dgsxs rks fdlls dgsxsA ge vius lkFkh Nk= ds lkFk osn foHkkx izeq[k izksQslj gjh’oj nhf{kr }kjk fd;s x;s xyr cjrko dh tkudkjh fo’ofo|ky; ifjokj ds eqf[k;k dqyifr dks nsus tk jgs Fks rHkh y{e.k nkl vfrfFk x`g ds ikl phQ izkDVj vkSj lqj{kk dfeZ;ks us Nk=ks ij vpkud ykBhpktZ dj fn;k ftlls dbZ Nk= ?kk;y gks x;s gSA
mUgksaus dgk fd vxj Nk=ksa ds lkFk gks jgs bl rjg ds cjrko dks jksdk ugha x;k vkSj phQ izkDVj dks in ls c[kkZLr ugha fd;k x;k rks ;g /kjuk tkjh jgsxkA     

किसी भी साजिश से बेखौफ है पूतिन

cleanmediatoday.blogspot.com
किसी भी साजिश से बेखौफ है पूतिन
क्लीन मीडिया संवाददाता 
मास्को, 29 फरवरी (सीएमसी):  रूस के प्रधानमंत्री ब्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को कहा कि वह अपनी जान को लेकर बेखौफ हैं और इस तरह की साजिशों का काफी समय से सामना करते आ रहे हैं। रूसी राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले सरकारी टीवी द्वारा उनकी हत्या की सजिश की खबरें प्रसारित किए जाने पर पुतिन की यह टिप्पणी आई है।
रूसी समाचार एजेंसी ने पुतिन के हवाले से बताया, आप लगातार डर के साये में नहीं जी सकते। मैं 1999 से इसका सामना कर रहा हूं। पुतिन उस वक्त प्रधानमंत्री बने थे।
रूस के चैनल वन टीवी ने चेचन्या के आतंकवादियों से संबंध रखने वाले दो लोगों को सोमवार को दिखाया था जिन्होंने यह कबूल किया था कि उसकी योजना थी कि रविवार को मतदान के बाद जब पुतिन क्रेमलिन लौटेंगे उस वक्त उनकी कार को विस्फोट से उड़ा दिया जाएगा। 

युसूफ, आसिफ और परवेज ने की बैठक

cleanmediatoday.blogspot.com
युसूफ, आसिफ और परवेज ने की बैठक 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
इस्लामाबाद, 29 फरवरी: (सीएमसी)  बलूचिस्तान में अशांति का मुद्दा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठने के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने मंगलवार को राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी के साथ बैठकें की और आंतरिक सुरक्षा स्थिति सहित अन्य मुद्दो पर विचार विमर्श किया।
कयानी ने प्रधानमंत्री निवास में गिलानी से मुलाकात की और देश तथा क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति पर विचार विमर्श किया। यहां जारी एक संक्षिप्त विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी है हालांकि इसमें विस्तृत ब्यौरा नहीं दिया गया।
बाद में गिलानी ने राष्ट्रपति जरदारी से भेंट की और देश की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की।
राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार दोनों नेताओं ने हाल ही में हुए विभिन्न उपचुनावों पर भी चर्चा की। दोनों ने सीनेट के आगामी चुनाव के बारे में चर्चा की। 

हैदराबाद में स्वाइन फ्लू के दो नए मामले

cleanmediatoday.blogspot.com


हैदराबाद में स्वाइन फ्लू के दो नए मामले 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
हैदराबाद, 29 फरवरी (सीएमसी): शहर में आज दो निजी अस्पतालों से स्वाइन फ्लू के दो नए मामलों का पता चला है जिसके बाद अस्पताल परिवार में हडकंप मच गया।
आंध्र प्रदेश स्वाइन फ्लू के लिए राज्य समन्वयक डॉक्टर सुभाकर ने बताया कि एच1एन1 से संक्रमित दो नए मामलों का पता चला है। मरीजों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। उन्होंने कहा कि छिटपुट मामलों को लेकर घबराने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों के संचरण की कोई आशंका नहीं है और स्थिति अभी नियंत्रण में है।

सेना प्रमुख का इजराइल दौरा स्थगित

cleanmediatoday.blogspot.कॉम

सेना प्रमुख का इजराइल दौरा स्थगित
क्लीन मीडिया संवाददाता 
नई दिल्ली: 29 फरवरी: (सीएमसी)  सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह का इजराइल दौरा अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। वह भारत को सैन्य सामग्री की आपूर्ति करने वाले दूसरे सबसे बड़े देश इजरायल की यात्रा 16 से 18 मार्च के बीच करने वाले थे। एक अधिकारी ने यह जानकारी मंगलवार को दी। दौरा स्थगित किए जाने का हालांकि कोई कारण नहीं बताया गया है, लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि 13 फरवरी को भारत की राजधानी में इजरायली दूतावास के कर्मी की कार पर हुए आतंकवादी हमले का कूटनीतिक मुद्दा एक कारण हो सकता है।
इजराइल ने हालांकि इस हमले के लिए अपने पारम्परिक शत्रु ईरान को जिम्मेदार ठहराया है, जबकि भारत इस बात पर कायम है कि ईरान पर दोषारोपण के लिए कोई सबूत नहीं है। एक सैन्य अधिकारी ने यहां कहा, सेना प्रमुख का दौरा अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई है।
जनरल सिंह का प्रस्तावित इजरायल दौरा भारत के सिलसिलेवार उच्चस्तरीय द्विपक्षीय दौरों का हिस्सा था। इजरायल रक्षा अनुसंधान एवं विकास परियोजनाओं में भारत का एक बड़ा साझेदार रहा है। परियोजनाओं में सतह से हवा में मार करने वाले मिसाइलों और मानवरहित वायुयानों की आपूर्ति भी शामिल है। उल्लेखनीय है कि जनरल सिंह ने इस महीने के मध्य में ब्रिटेन का दौरा किया था।

परमाणु विरोधी कार्यकर्ता ने भेजा प्रधानमंत्री को कानूनी नोटिस

cleanmediatoday.blogspot.कॉम

परमाणु विरोधी कार्यकर्ता ने भेजा प्रधानमंत्री को कानूनी नोटिस
क्लीन मीडिया संवाददाता 
चेन्नई, 29 फरवरी, (सीएमसी):  कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे परमाणु विरोधी कार्यकर्ता एसपी उदयकुमार ने परियोजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों में आर्थिक मदद देने संबंधी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की टिप्पणी को लेकर आज उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है। सिंह ने एक पत्रिका से बातचीत में संकेत दिया था कि अमेरिका और स्कैंडिनेवियाई देशों के एनजीओ अकसर कुडनकुलम के आसपास विरोध प्रदर्शनों में आर्थिक मदद करते हैं।
उदयकुमार के वकील एम. राधाकृष्णन ने नोटिस में कहा कि मेरे मुवक्किल के खिलाफ इस बयान के लिए कोई आधार नहीं है जो विरोध प्रदर्शन के समन्वयक हैं।’’ उन्होंने कहा कि उनके मुवक्किल इस ‘झूठे बयान’ से बुरी तरह आहत हैं। नोटिस में आरोप लगाया गया है कि जनता को यह संदेश देने के इरादे से बयान दिया गया कि केकेएनपीपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन अमेरिका तथा स्कैंडिनेवियाई देशों से आर्थिक मदद से चल रहे हैं। नोटिस के अनुसार सिंह के बयान लांछन की तरह हैं जो जनता की नजर में उदय कुमार के नैतिक चरित्र और साख को कम करते हैं और मानहानि के दायरे में आ सकते हैं।
पीपुल्स मूवमेंट अगेंस्ट न्यूक्लिय एनर्जी के समन्वयक उदयकुमार ने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री अपने बयानों में तत्काल उचित सुधार करेंगे और उन्हें कानून का सहारा लेने के लिए बाध्य नहीं करेंगे।

CBI to file second charge sheet

cleanmediatoday.blogspot.com

CBI to file second charge sheet
Clean Media Correspondent 
New Delhi: Feb 29: (CMC)  The Central Bureau of Investigation (CBI) is likely to file the second chargesheet in the sensational Bhanwari Devi murder case. 
CBI sources informed that the chargesheet will elaborate on the entire murder conspiracy. 
The CBI has pieced together “enough evidence” to nail sacked Rajastan minister Mahipal Singh Maderna and Congress MLA Malkhan Singh, the two main accused the case. 
A CBI court, yesterday, extended till March 13 the judicial custody of Maderna and Singh and 11 others in the Bhanwari Devi murder case.  

Assad could be regarded as war criminal: Hillary

cleanmediatoday.blogspot.com
Assad could be regarded as war criminal: Hillary
Clean Media Correspondent 
Washington: Feb 29: (CMC) The Syrian leader Bashar al-Assad could be regarded as a "war criminal" given the number of innocent people being killed every day in Syria, the US Secretary of State Hillary Clinton has told lawmakers. 
"I think that based on definitions of war criminal and crimes against humanity, there would be an argument to be made that he would fit into that category," Hillary said in response to a question at a Congressional hearing yesterday. 
While replying to a query by Senator Lindsey Graham about whether Assad should be viewed by the international community as a war criminal, she said," I think people have been putting forth the argument but I also think that from long experience that can complicate a resolution of a difficult complex situation because it limits options to persuade leaders, perhaps, to step down from power".

UP health official found dead

cleanmediatoday.blogspot.com
UP health official found dead
Clean Media Correspondent
Lakhimpur Kheri,  Feb 29  (CMC):  The NRHM scam in Uttar Pradesh has turned murkier with another health official found dead under mysterious circumstances, the fifth victim in the last one year after the alleged bungling of over Rs.10,000 crore of central funds surfaced. 
UP police found the body of Mahendra Sharma, an accountant, lying in a pool of blood with severe injuries on his head and face, from the Pasgawan health centre area in Lakhimpur Kheri district last evening. 
52-year-old Sharma has been reported missing since February 7, police said. 
The CBI, which is probing the scam, has asked the state police to beef up security of witnesses and suspects. 

Tuesday 28 February 2012

Platform number one of Varanasi station will be extended before Holi

cleanmediatoday.blogspot.com


gksyh ls igys lqfo/kktud gksxk okjk.klh LVs’ku dk IysVQkeZ la[;k ,d

lat; flag@Dyhu ehfM;k laoknnkrk
okjk.klh] 28 Qjojh% lh,elh% jsyos us gksyh ls igys okjk.klh LVs’ku dsk lqanj vkSj lqfo/kktud cukus dk eu cuk fy;k gS ftlds dkj.k IysVQkeZ la[;k ,d ij pkSM+hdj.k dk dk;Z tksjks ‘kksjks ij gks jgk gSA
LVs’ku ij gks jgs dk;Z esa igys ls mifLFkr nl QhV dh pkSM+k;h okys IysVQkeZ la[;k ,d dks NCchl QhV pkSM+k fd;k tk jgk gS ftlesa vHkh rd dh ykxr iPphl yk[k ds djhc rd igaqp x;h gSA
okjk.klh ls gksdj xqtjus okyh lqijQkLV ,Dlizsl V~suksa ls IysVQkeZ la[;k ,d ij mrjus okys ;kf=;ksa dks de pkSM+s IysVQkeZ gksuss ds dkj.k ijs’kkuh dk lkeuk djuk iM+rk Fkk vkSj lkFk czsdoku esa jsyos ds deZpkfj;ksa dks iklZy iSdVksa dks mrkjus esa Hkh ijs’kkuh gksrh Fkh ftlds ckn jsyos us IysVQkeZ la[;k ,d dks pkSM+k djus dk dk;Z ‘kq: fd;k Fkk tks vc iwjk gksrs fn[kk;h ns jgk gSA
okjk.klh ls gksdj xqtjus okyh vkSj ;gh ls pyus okyh V~suks dh la[;k dkQh rknkr esa gS ftlesa ls dbZ lkjh V~sus IysVQkeZ la[;k ,d ls gksdj xqtjrh ;k pyrh gSaA IysVQkeZ la[;k ,d ls gksdj xqtjus okyh izeq[k V~suksa esa f’koxaxk ,Dlizsl] Lora=rk lsukuh ,Dlizsl] foHkwfr ,Dlizsl] ve`rlj ,Dlizsl] gkoM+k esy tSlh V~sus gS ftlls fiNys fMCcksa ls mrjus okys ;kf=;ksa dks IysVQkeZ pkSM+k uk gksus ds dkj.k dBukbZ dk lkeuk djuk iM+rk Fkk ysfdu jsyos ds }kjk IysVQkeZ la[;k ,d dks pkSM+k djus ds lkFk gh ;kf=;ksa dks gks jgh ;g vlqfo/kk [kRe gks tk;sxhA 

छटवे चरण का मतदान सम्पन्न, 57 फीसदी हुआ मतदान

cleanmediatoday.blogspot.com

छटवे चरण का मतदान सम्पन्न, 57 फीसदी हुआ मतदान 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
लखनऊ: 28 फरवरी: (सीएमसी)    उत्तर प्रदेश विधानसभा के छठे चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। इस चरण में करीब 57 फीसदी मतदान हुआ। इस चरण में 13 जिलों की 68 सीटों पर मतदान हो रहा है। इसमें करीब 2.14 करोड़ मतदाता कुल 1103 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।

आज हुए मतदान में सांसद जयंत चौधरी, राजवीर सिंह, ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय, कृषि मंत्री चौ. लक्ष्मी नारायण, बेसिक शिक्षा मंत्री धर्म सिंह सैनी, मंत्री वेदराम भाटी, भाजपा नेता व पूर्व मंत्री हुकुम सिंह, रालोद विधानमंडल दल के नेता कौकब हमीद सहित ढेरो नामचीन चेहरों की पहचान इवीएम मशीन में बंद हो गयी है।