News

Wednesday 29 February 2012

क्या महात्मा गाँधी को अमेरिका में इसाई बनाया गया

cleanmediatoday.blogspot.com

क्या महात्मा गाँधी को अमेरिका में इसाई बनाया गया 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
नई दिल्ली, 29 फरवरी, (सीएमसी)   अमेरिकी शोधकर्ता हेलन रेडके ने दावा किया है कि अमेरिका के सॉल्ट लेक सिटी के चर्च ऑफ जीसस क्राइस्ट ऑफ लैटर डे सेंट्स ने 27 मार्च 1996 को गांधीजी का दीक्षाकरण कराया गया था। इसके अलावा गांधी के दीक्षाकरण की पुष्टि की प्रक्रिया 17 नवंबर 2007 को साओ पाउलो ब्राजील गिरजाघर में संपन्न हुई थी।
अमेरिका में महात्मा गांधी को ईसाई बनाने का दावा किया गया है जिसको भारतीय मूल के लोग मानते है कि नहीं यह तो समय ही बताएगा पर पर भारत के गांधीवादी परम्परा के लोगो को यह बात समझ में नहीं आती दिख रही है कि इतनी पुराने मामले को अब क्यों प्रस्तुत किया जा रहा है। 
अमेरिकी व्यक्ति के दावे को भारत में संदेह के नजर से देखा जा रहा है और इस मामले में भारत के अगले कदम का हर व्यक्ति इन्तजार कर रहा है। 

4 comments:

  1. gandhi's bhajan also says sabhi jan ek hai...................

    ReplyDelete
  2. we say mahatamaa gandhi only on baapu.

    ReplyDelete
  3. Plus size women dresses are now available online and there is nothing to shame.

    Slim minimize, or it, as constantly, classy simplicity.
    Best buys in shirting fabric are non-iron cottons or linens.


    Feel free to surf to my homepage; sweater korea

    ReplyDelete
  4. Home mole removal can work well for those who have moles that bother
    them as long as the are not a typical moles. Once your mole is dry,
    cut a piece of duct tape three times the size of the mole.

    There are a wide range of self tanners to choose from at department stores, but why not
    treat yourself to a spray tan at your nearest tanning salon.


    my weblog - Wart Removal

    ReplyDelete