News

Thursday 23 February 2012

बहुमत में नहीं आये तो राष्ट्रपति शासन- श्री प्रकाश जायसवाल

cleanmediatoday.blogspot.com

बहुमत में नहीं आये तो राष्ट्रपति शासन- श्री प्रकाश जायसवाल 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

लखनऊ: 23 फरवरी: (सीएमसी)  केंद्र सरकार में मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में अगर कांग्रेस को बहुमत नहीं मिला तो राष्ट्रपति शासन लगाया जाएगा।
पांचवें चरण के चुनाव में कानपुर में अपना वोट डालने के बाद श्रीप्रकाश जायसवाल ने यह भी कहा, ‘चुनाव के परिणाम चौंकाने वाले होंगे। हर चरण में जो 15 फीसदी अधिक मतदान हो रहा है, यह युवा मतदाताओं के वोट डालने का नतीजा है, जो केवल और केवल कांग्रेस के पक्ष में जा रहा है। युवा कांग्रेस महासिचव राहुल गांधी से प्रभावित होकर ही ये वोट डालने जा रहे हैं।’
चुनाव में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत न मिलने पर कांग्रेस क्या रुख होगा के सवाल पर जायसवाल ने कहा, ‘कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलने जा रहा है। अगर हमारे नंबर कुछ कम पड़ते हैं तो राष्ट्रपति शासन लागू होने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा।’ यह पूछे जाने पर कि क्या वह मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं पर जायसवाल ने कहा, ‘अगर कांग्रेस आलाकमान और कांग्रेस विधान मंडल दल इस तरह का फैसला लेता है तो मुख्यमंत्री पद लेना मेरी बाध्यता होगी।’

No comments:

Post a Comment