News

Showing posts with label Dance teacher made ​​the student MMS. Show all posts
Showing posts with label Dance teacher made ​​the student MMS. Show all posts

Tuesday, 8 May 2012

Dance teacher made ​​the student MMS

cleanmediatoday.blogspot.com
डांस टीचर ने छात्रा का बनाया MMS
क्लीन मीडिया संवाददाता 

गाजियाबाद: 8 मई: (सीएमसी) एक डांस टीचर पर आरोप है कि उसने अपने शिष्य दसवीं कक्षा के एक छात्र का तीन महीने तक यौन शोषण किया जिसके बाद उसका एमएमएस भी बनाया।
पुलिस ने अनुसार, 16 वर्षीय इस छात्र ने अपने माता पिता को बताया कि उसका डांस टीचर मनीष उसका पिछले तीन महीनों से यौन शोषण कर रहा है। उसने यह भी बताया कि मनीष ने उसे धमकी दी थी कि यदि उसने यह बात किसी को भी बताई तो वह एमएमएस को वेबसाइटों पर डाल देगा।
पुलिस अधीक्षक एसएस यादव ने बताया कि फरार डांस टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है ।
पुलिस जब मनीष के नृत्य केंद्र पर छापा मारने गई तो वहां ताला लगा था।
एक दूसरे मामले में पुलिस ने साहिबाबाद इलाके में एक आदमी को दो औरतों का एमएमएस बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी राजकुमार पर आरोप है कि उसने इन औरतों की अभद्र तस्वीरें फेसबुक पर डाल देने की धमकी दी थी। इन तस्वीरों को जारी न करने की एवज में वह इनमें से एक औरत के पति से पांच लाख रूपए की मांग कर रहा था।