News

Showing posts with label Important role of regional parties in Lok Sabha elections will - Lalu. Show all posts
Showing posts with label Important role of regional parties in Lok Sabha elections will - Lalu. Show all posts

Sunday, 13 May 2012

Important role of regional parties in Lok Sabha elections will - Lalu

cleanmediatoday.blogspot.com
लोकसभा चुनावों में रहेगी क्षेत्रीय पार्टियां की महत्वपूर्ण भूमिका- लालू 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

नई दिल्ली: 13 मई: (सीएमसी)  राष्ट्रीय पार्टियों को संदेश देते हुए राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने आज दावा किया कि आगामी राष्ट्रपति चुनाव और 2014 के लोकसभा चुनावों में क्षेत्रीय पार्टियां महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
लालू ने वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी की राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारी पर अपनी पार्टी की रणनीति को लेकर पत्ते नहीं खोले लेकिन मुखर्जी की भरपूर सराहना की। संसद के पहले सत्र की 60वीं वषर्गांठ पर आयोजित लोकसभा की विशेष बैठक में उन्होंने कहा,  दिल्ली से कोलकाता तक क्षेत्रीय पार्टियों की धूम है।
मुखर्जी को वरिष्ठ नेता बताते हुए लालू ने कहा कि वह उनका सम्मान करते हैं और उन्हें हम सभी को डांटने का पूरा अधिकार है। हम चाहते हैं कि आप दीर्घायु हों और हमें यूं ही डांटते रहें। इस पर सदन में बैठे सदस्य और खुद मुखर्जी अपने आपको हंसने से नहीं रोक पाये।