News

Friday, 14 October 2011

Loot from ATM at Allahabad

Oh yes,this the true story! Read the truth, Read the news at cleanmedia.blogspot.com
 
दो सुरक्षाकर्मियों की गोली मारकर हत्या, एटीएम से 44 लाख रुपये लूटे
इलाहाबाद, 14 अक्तूबर -हथियार बंद लुटेरों ने इलाहाबाद में एक एटीएम पर दो सुरक्षाकर्मियों की गोली मार कर हत्या कर दी और दो अन्य को गंभीर रूप से घायल कर मौके से 44 लाख रुपये लेकर फरार हो गए।

इलाहाबाद के पुलिस उप महानिरीक्षक राजकुमार ने संवाददाताओं को बताया कि यह घटना उस वक्त हुई, जब ममफोर्डगंज मोहल्ले में करीब तीन बजे करेंसी नोट एटीएम :स्वचालित भुगतान मशीन: में डाले जा रहे थे। उन्होंने बताया कि नोट लेकर एक वाहन के एटीएम तक पहुंचते ही चार बंदूकधारी मोटरसाइकिल पर आए और गोलीबारी शुरू कर दी।

पुलिस उप महानिरीक्षक ने बताया कि एटीएम कक्ष के अंदर नोट लेकर जा रहे दो सुरक्षाकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए और मोटरसाइकिल सवार लुटेरे नकद राशि लेकर भाग गए।

घायल सुरक्षा कर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

No comments:

Post a Comment