News

Wednesday, 4 January 2012

दिल्ली में इमारत गिरने से पांच लोगों की मौत

cleanmediatoday.blogspot.com
दिल्ली में इमारत गिरने से पांच लोगों की मौत 
क्लीन मीडिया संवाददाता 


नई दिल्ली, 04 दिसम्बर (सीएमसी) : उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के मुंडका इलाके में गैस सिलेंडर में विस्फोट के बाद एक इमारत की छत ढहने से पांच मजदूरों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।
 पुलिस सूत्रों ने बताया कि हादसा बुधवार सुबह करीब 7.25 बजे मुंडका की रेलवे कालोनी में उस समय हुआ जब कुछ मजदूर खाना पका रहे थे। उन्होंने बताया कि एक मंजिला इमारत का ढांचा कमजोर था जो विस्फोट के तुरंत बाद ढह गया। मजदूरों को संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया जहां पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया गया।
 अग्निशमन कर्मचारियों ने दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। इमारत के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

No comments:

Post a Comment