News

Wednesday, 4 January 2012

मंगुश बने लीबिया के नए सेना प्रमुख

cleanmediatoday.blogspot.com
मंगुश बने लीबिया के नए सेना प्रमुख 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

त्रिपोली, 04 जनवरी (सीएमसी) : मुअम्मर गद्दाफी की सेना के पूर्व कर्नल युस्सेफ अल-मंगुश को आज लीबिया की सेना का नया प्रमुख चुना गया। देश की राष्ट्रीय अंतरिम परिषद् के सदस्य अब्देल रज्जाक अल-अरादी ने बताया कि मंगुश ने गद्दाफी की सेना से ऐच्छिक सेवानिवृति ले ली थी। मंगुश गद्दाफी के खिलाफ हुए विद्रोह में भी शामिल हुए थे।

No comments:

Post a Comment