News

Tuesday, 3 January 2012

डीपी यादव को लेकर सपा में खींचतान

cleanmediatoday.blogspot.com

डीपी यादव को लेकर सपा में खींचतान 
क्लीन मीडिया संवाददाता 


लखनऊ, 03 जनवरी (सीएमसी) : उत्तर प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) में जारी अंदरूनी खींचतान मंगलवार को उस समय खुलकर सामने आ गयी जब पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां की पहल को ठुकराते हुए दल की राज्य इकाई के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आपराधिक पृष्ठभूमि के बसपा विधायक डीपी यादव को पार्टी में शामिल करने से इनकार कर दिया।
 यादव ने अपनी क्रांति रथ यात्रा के नौवें चरण की शुरुआत करते हुए उपस्थित जनसमूह से कहा कि उनकी पार्टी सुशासन के नारे को लेकर आगे बढ़ रही है और आपराधिक रिकॉर्ड रखने वाले डीपी यादव के लिए सपा में कोई जगह नहीं है।
 गौरतलब है कि डीपी यादव पिछले दिनों रामपुर में सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते नजर आए थे और उन्होंने बदायूं जिले के सहसवान क्षेत्र से सपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ने की बात भी कही थी। उसके बाद से ही उनके तथा उनकी विधायक पत्नी उमलेश के सपा में शामिल होने की अटकलें लगायी जा रही थीं।
 डीपी यादव और उनकी पत्नी उमलेश ने वर्ष 2007 में राष्ट्रीय परिवर्तन दल बनाकर चुनाव लड़ा था जिसमें इस दम्पति ने जीत दर्ज की थी। बाद में यादव ने अपनी पार्टी का बसपा में विलय कर दिया था।
 डी. पी. यादव को लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के बयान के बारे में पूछे जाने पर सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि इस बारे में अंतिम निर्णय दल का केन्द्रीय नेतृत्व ही करेगा। 

No comments:

Post a Comment