News

Tuesday, 3 January 2012

मोबाइल फोन से भी होगी रेल टिकट की बुकिंग

cleanmediatoday.blogspot.com

मोबाइल फोन से भी होगी रेल टिकट की बुकिंग 
क्लीन मीडिया संवाददाता 


नई दिल्ली, 03 जनवरी (सीएमसी) : रेल टिकटों की बुकिंग अब मोबाइल फोन के जरिये भी करायी जा सकेगी। रेलवे ने सार्वजनिक क्षेत्र के अपने उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंव टुरिज्म कारपोरेशन के जरिये यात्रियों को मोबाइल फोन पर ई टिकट बुक कराने की सुविधा प्रदान की है।
 इंटरनेट की सुविधा से युक्त मोबाइल फोन पर शुरूआती पंजीकरण कराने और उपयुक्त साफ्टवेयर डाउनलोड करने के बाद आप बहुत ही आसानी से आपने मोबाइल फोन के जरिये रेल टिकट आरक्षित करा सकेंगे। बुकिंग के बाद यात्री को आरक्षण के बारे में एक संदेश मिलेगा जिसमें पीएनआर नम्बर, ट्रेन नम्बर और यात्रा की तिथि सहित टिकट के बारे में पूरा विवरण होगा।
 रेल मंत्रालय ने यहां एक विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए बताया कि मोबाइल पर प्राप्त यह संदेश टिकट की प्रिंट कॉपी का काम करेगा और यात्री को अपने साथ मोबाइल फोन के जरिये बुक करायी गई टिकट की प्रिंट कॉपी लेकर चलने की जरूरत नहीं होगी। यात्रा के दौरान उसे बस मोबाइल पर प्राप्त कंफर्म आरक्षण का यह संदेश ही दिखा देना पर्याप्त होगा।
यात्रियों को पहली बार टिकट आरक्षित कराते समय अपना पंजीकरण कराना होगा और उसके बाद वह अपने आईडी के जरिये टिकट बुक करा सकेगा। मोबाइल फोन के जरिये रेल टिकट बुक कराने पर ई टिकट की तरह स्लीपर क्लास के लिए दस रूपये और उच्च श्रेणी के लिए 20 रूपये देना होगा। 

No comments:

Post a Comment