News

Thursday, 26 January 2012

सत्ता के विकेंद्रीकरण की है जरुरत- अन्ना

cleanmediatoday.blogspot.com

सत्ता के विकेंद्रीकरण की है जरुरत- अन्ना 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
रालेगण सिद्धी, 26 जनवरी (सीएमसी) : अन्ना हजारे ने आज कहा कि उनके आंदोलन का अगला चरण जनता के लिए अधिकार हासिल करने का होगा। ताकि जनता को लोकतंत्र का लाभ मिले। अन्ना ने अपने गांव में गणतंत्र दिवस समारोह में तिरंगा फहराने के बाद कहा, ‘फिलहाल सत्ता मुंबई में या दिल्ली में मंत्रालय (सचिवालय) में होती है। सत्ता के विकेंद्रीकरण की जरूरत है।’
 अन्ना हजारे ने ग्राम सभाओं को और अधिकार दिए जाने के लिए नया कानून लाने के लिए ताजा संघर्ष का आह्वान किया और कहा कि वे संसद एवं विधानसभाओं से भी उपर हैं।
 अन्ना के सहयोगी दत्ता अवारी ने बताया, ‘अन्ना ने संकेत दिया है कि अब तक लड़ाई मजबूत लोकपाल के लिए थी जो जारी रहेगी। हालांकि उन्होंने आंदोलन को व्यापक करने तथा सत्ता का विकेंद्रीकरण करने के लिए अभियान चलाने की बात कही।’
 अन्ना ने कहा कि गणतंत्र शब्द का अर्थ है कि ‘जनता के हाथ में सत्ता’ हो। लेकिन आज ऐसा नहीं है। कार्यक्रम में हिंदी फिल्मों के अभिनेता अनुपम खेर ने भी भाग लिया। उन्होंने कहा कि वह मुंबई में अपने अभिनय संस्थान में रालेगण के युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण देंगे।

No comments:

Post a Comment