News

Wednesday 8 August 2012

Free mobile to the BPL families in RS 7 thousand crores

cleanmediatoday.blogspot.com


सरकार गरीबों को देगी मोबाइल, लोकल कॉल भी फ्री
Clean Media Correspondent

नई दिल्ली, 08 August (CMC) सरकार स्वतंत्रता दिवस पर गरीबों को तोहफा देने जा रही है। यह तोहफा रोजी-रोटी का नहीं बल्कि मोबाइल का होगा। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 15 अगस्त को गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) के परिवारों को मुफ्त में मोबाइल देने की घोषणा कर सकते हैं।

सरकार के इस कदम को 2014 में होने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारी के तौर पर भी देखा जा सकता है। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक सरकार की इस योजना का नाम होगा 'हर हाथ में फोन।' सरकार को भरोसा है कि यह योजना इंदिरा गांधी के 'गरीबी हटाओ' नारे जैसी कारगर साबित हो सकती है।

सूत्रों के मुताबिक सरकार इस योजना पर सात हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी। योजना के तहत बीपीएल परिवार को सरकार एक मोबाइल फोन तो देगी साथ ही 200 मिनट तक लोकल कॉल की सुविधा भी देगी।
सूत्रों के मुताबिक योजना आयोग और टेलिकॉम मिनिस्ट्री को इस योजना को 10 अगस्त से पहले तैयार करने का आदेश दिया गया है। माना जा रहा है कि 15 अगस्त को प्रधानमंत्री अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में इस योजना की घोषणा करेंगे।

No comments:

Post a Comment