News

Saturday, 19 November 2011

Seven detained in Walsha murder in Jharkhand

Oh yes,this is the true story! the truth and fearless comments cleanmediatoday.blogspot.com

वाल्सा हत्याकांड में सात हिरासत में 


क्लीन मीडिया संवाददाता 


रांची, 19 नवम्बर (सीएमसी) : रांची के नन हत्याकांड में एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने के साथ 7 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
 झारखंड के पाकुड़ जिले में 15 नवंबर को लाठी-डंडे और तीर-धनुष से लैस करीब 40 लोगों ने ईसाई धर्म प्रचारक 45 वर्षीय सिस्टर वालसा जॉन की हत्या कर दी।
 केरल के एर्नाकुलम जिले की हड्डापल्ली स्थित सिलूकट्टा गांव की मूल निवासी वाल्सा जॉन झारखंड के दुमका जिले में एक विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थीं। बाद में उन्होंने धर्म प्रचार का काम शुरु कर दिया। इस दौरान पैनम कंपनी ने जब इलाके में कोल खनन का काम शुरु किया तो वाल्सा जॉन ने कंपनी के खिलाफ बड़ा आंदोलन खड़ा किया। राजमहल पहाड़ बचाओ आंदोलन ने उन्हें एक नई पहचान दी।
 राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री प्रो. स्टीफन मरांडी ने घटना की निंदा करते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
 पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र के लोग वालसा से नाराज थे। उनका मानना था कि वालसा ने पैनम कोल माइंस का विरोध किया लेकिन बाद में समझौता कर लिया।

No comments:

Post a Comment